Bihar News: बिहार के परिवार को गूगल मैप ने गोवा की जगह घने जंगल में पहुंचा दिया था. पुलिस और गांव के लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया.
Trending Photos
Bihar News: गूगल मैप का उपयोग लोग रास्ता खोजने के लिए करते हैं. हालांकि, कई बार गूगल मैप भी रास्ता भटका देता है. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. गूगल मैप्स की गलत निर्देश का शिकार बिहार का एक परिवार हो गया. बिहार के एक परिवार को गूगल मैप पर निर्भर रहना भारी पड़ गया. दरअसल बिहार का एक परिवार गोवा घूमने के लिए निकलना था, लेकिन गूगूल मैप ने उसे घने जंगल में पहुंचा दिया. गूगल मैप को फॉलो करते हुए परिवार बेलागवी जिले के खानपुर तालुक के घने जंगल में पहुंच गया. कार में बच्चों समेत 6-7 लोग थे. जंगली जानवरों के डर से इन्हें रातभर कार में बंद रहना पड़ा. अगली सुबह पुलिस और गांव के लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया.
जानकारी के मुताबिक, रंजीत दास और उनका परिवार गोवा की ओर जा रहा था, तभी नेविगेशन ऐप ने शिरोली और हेमदागा इलाकों से होकर जाने का रास्ता सुझाया. रास्ते से अनजान पूरा परिवार घने भीमगढ़ जंगल में 7-8 किलोमीटर अंदर चला गया. यह घटना 4 दिसंबर की देर रात की बताई जा रही है. इलाके में मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण परिवार किसी को सहायता के लिए फोन भी नहीं कर पाया. उन्हें अपनी गाड़ी में ही रात बितानी पड़ी. वे अपरिचित और संभावित रूप से खतरनाक इलाके में अकेले रह गए. अगले दिन उन्होंने किसी तरह से मोबाइल को चार्ज करके पुलिस को फोन किया. जिस पर पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ पीड़ित परिवार का रेस्क्यू किया.
ये भी पढ़ें- पटना से जल्द उड़ान भरेंगे इंटरनेशनल फ्लाइट,टर्मिनल भवन के बाद अब होगा रनवे विस्तार
यह पहली बार नहीं है जब Google मैप्स गलत जानकारी के लिए जांच के दायरे में आया है. इससे पहले नवंबर में गूगल मैप्स द्वारा सुझाए गए मार्ग पर चलते हुए उनकी कार एक अधूरे पुल से नीचे गिर गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. अगस्त 2024 में एक युवक ने गूगल मैप्स की मदद से एचएसआर लेआउट से केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) की यात्रा के दौरान 50 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की थी. उन्होंने बताया कि गूगल मैप्स ने 1 घंटे और 45 मिनट का यात्रा समय अनुमानित किया था, लेकिन यात्रा में उन्हें तीन घंटे लग गए, जिससे उनकी फ्लाइट छूट गई थी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!