शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बड़ा बयान, सुशील मोदी पर करेंगे मानहानि का मुकदमा
Advertisement

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बड़ा बयान, सुशील मोदी पर करेंगे मानहानि का मुकदमा

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि सुशील मोदी द्वारा मुझ पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो गलत है. मोदी का कहना है कि मैं दो जगह से वेतन लेता हूं. 

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बड़ा बयान, सुशील मोदी पर करेंगे मानहानि का मुकदमा

पटना: सुशील मोदी ने बीते दिनों बिहार शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर आरोप लगाया था कि वो दो जगह से वेतन लेते है. सुशील मोदी की इस प्रतिक्रिया पर सोमवार को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमारी छवि खराब करने को लेकर सुशील मोदी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे.

सुशील मोदी पर करेंगे मानहानि का मुकदमा- चंद्र शेखर
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि सुशील मोदी द्वारा मुझ पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो गलत है. मोदी का कहना है कि मैं दो जगह से वेतन लेता हूं. इस मामले में सुशील मोदी का नाम लेने पर कार्रवाई की बात कहते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि हम शूद्र हैं, इसलिए मुझ पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं.

तीन लाख बहाली का रास्ता साफ
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने शिक्षक नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी पर कहा कि इससे शिक्षकों को काफी फायदा होने वाला है. वहीं नियोजित शिक्षक को भी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इसका लाभ मिलेगा. 3 लाख की बहाली का रास्ता साफ हो गया है. भाजपा के लोग राजद पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.

इनपुट- निषेद

ये भी पढ़िए-  Bihar Violence: हिंसा के बाद बिहार में शुरू हुई सियासी बयानबाजी, ओवैसी ने ट्वीट कर जाहिर की प्रतिक्रिया

 

Trending news