BSSC Recruitment 2023: बिहार में सरकारी नौकरी का अच्छा मौका, एसएससी में 11098 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन शुरू होगा आवेदन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1887462

BSSC Recruitment 2023: बिहार में सरकारी नौकरी का अच्छा मौका, एसएससी में 11098 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन शुरू होगा आवेदन

BSSC Inter Level CCE 2023: बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने इंटर लेवल सीसीई परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत कुल 11098 पद पर भर्ती होने वाली है. इसके लिए जरूरी तारीखें नोट कर लें.

BSSC Recruitment 2023: बिहार में सरकारी नौकरी का अच्छा मौका, एसएससी में 11098 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन शुरू होगा आवेदन

पटना: Bihar BSSC Inter Level CCE Recruitment 2023: बिहार में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है. बिहार में एसएससी के द्वारा 11 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. ऐसे में वो कैंडिडेट्स जो इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहते हों, वो आवेदन लिंक खुलने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने बीएसएससी सेकेंड इंटर लेवल कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 के लिए 11098 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू होने वाली है और 11 नवंबर 2023 आवेदन की आखिरी तारीक है,. ऐसे में इच्छुक उम्दवार https://bssc.bihar.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन लिंक खुलने के बाद उम्मीदवारों को यहीं से आवेदन करना होगा.

नोट करे लें ये तारीख

बीएसएससी की सेकेंड इंटर लेवल सीसीई परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर 2023 के दिन से शुरू होगी और 11 नवंबर 2023फॉर्म भरने की लास्ट डेट है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरीए कुल 11098 रिक्त पदों पर भर्ती होगी.

कौन कर सकता है आवेदन

इस परीक्षा के लिए वो उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से, किसी भी स्ट्रीम से 12वीं यानी इंटर की परीक्षा पास की है. वहीं इस परीक्षा के लिए एज लिमिट की अगर बात करें तो 18 से 37 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की उम्र की गिनती 1 अगस्त 2023 से होगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में भी छूट मिलेगी.

एप्लीकेशन फीस कितनी है

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 540 रुपये फीस देनी होगी. हीं महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के लिए उम्मीदवारों के लिए 135 रुपये फीस है. इसके अलावा दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों के लिए भी 540 रुपये फीस है.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव होना तय, रोहित शर्मा और विराट कोहली करेंगे वापसी

 

Trending news