Bihar board 10th topper: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट हुआ जारी, रुमान अशरफ ने किया टॉप, यहां देखें लिस्ट
Advertisement

Bihar board 10th topper: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट हुआ जारी, रुमान अशरफ ने किया टॉप, यहां देखें लिस्ट

बिहार बोर्ड ने परीक्षाफल घोषित करने में देश में अव्वल स्थान हासिल किया है. इसके लिए बोर्ड, शिक्षक, और अन्य अधिकारियों को बहुत बहुत बधाई. यह बिहार के लिए गौरव की बात है कि लगातार पांचवीं बार पूरे देश में परीक्षा कराकर सबसे पहले रिजल्ट जारी किया गया.

 (फाइल फोटो)

Patna: बिहार बोर्ड ने परीक्षाफल घोषित करने में देश में अव्वल स्थान हासिल किया है. इसके लिए बोर्ड, शिक्षक, और अन्य अधिकारियों को बहुत बहुत बधाई. यह बिहार के लिए गौरव की बात है कि लगातार पांचवीं बार पूरे देश में परीक्षा कराकर सबसे पहले रिजल्ट जारी किया गया. माननीय मुख्यमंत्री जी की जो कल्पना है, उसका फिर से पुनरावृति देख रहे हैं. इंटर में आपने देखा और मैट्रिक में भी पहले 6 स्थान में 4 बच्चियां हैं. टॉपमें 90 बच्चे बच्चियां हैं. हमारे चेयरमैन साहब आनंद किशोर जी ने बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा पास करने का जो प्रतिशत है, वह 1.16 से वर्ष 2023 आगे है. पिछली बार 79.11 प्रतिशत था और इस बार 81.4 प्रतिश है. सभी 90 बच्चे 1-10 में आए हैं, इन सभी को बधाई. जो बच्चे इस बार पास नहीं कर पाए उनको हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है. जो गिरते हैं वहीं संभलते हैं.

शिक्षा मंत्री ने कहा, हमारे मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम बिहार की शिक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं. इसलिए बिहार सरकार बच्चों के प्रोत्साहन के लिए पुरस्कारों की घोषणा करती रही है. पहले पहले नंबर पर आने वालों को 10,000 रुपये दिए जाते थे. बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, प्रथम स्थान पर आने वाले को एक लाख रुपये, एक लैपटॉपऔर एक किंडल ई बुक रीडर, दूसरे स्थान पर आने वालों को 75000 रुपये, एक लैपटॉपऔर एक ई बुक रीडर प्रदान किया जाएगा. तीसरे स्थान पर आने वालों को 50,000 रुपये, एक एक लैपटॉपऔर ई बुक रीडर दिया जाएगा. चैथे स्थान पर आने वालों को 10,000 रुपये, एक एक लैपटॉपऔर ई बुक रीडर दिया जाएगा.  कंपार्टमेंटल वालों के लिए 30 अप्रैल से फाॅर्म भरे जाएंगे.

यहां देखें टॉपर की लिस्ट

 

1. मोहम्मद रुम्मान अशरफ,  489
2. नम्रता कुमारी 486
2.ज्ञानी अनुपमा  486
3.संजू कुमारी 484
3.भावना कुमारी 484
4.जयनंदन कुमार पंडित 484
5.स्नेह कुमारी 483
5.नेहा प्रवीण 483
5. स्वेता कुमारी 483
5.अमृता कुमारी 483
5.विवेक कुमार 483
5.शुभमन कुमार 483
5. सुरुचि कुमारी 481
5. शालिनी कुमारी 481
5. सुधांशु शेखर 481
5. अहेमा केशरी 481
5. उन्मुक्त कुमार यादव 481
5. सुधांशु कुमार 481
5. सुकेश सुमन 481
5.चन्दन कुमार 481
5. अभिषेक कुमार चौधरी 481

 

Trending news