Diwali 2023: बड़ी और छोटी दिवाली एक साथ, 500 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, इन राशियों में क्या आएगा बदलाव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1955140

Diwali 2023: बड़ी और छोटी दिवाली एक साथ, 500 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, इन राशियों में क्या आएगा बदलाव

Narak Chaturdashi और Diwali 2023 के मुहूर्त में बदलाव है, जो 11 नवम्बर को दोपहर 1 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर अगले दिन दोपहर 2 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. इसके बाद अमावस्या 13 नवम्बर तक रहेगी और इसलिए Diwali 12 नवंबर को ही मनाई जाएगी.

 

Diwali 2023: बड़ी और छोटी दिवाली एक साथ, 500 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, इन राशियों में क्या आएगा बदलाव

Narak Chaturdashi 2023, Diwali: दिवाली पर एक खास संयोग बन रहा है, जब छोटी दीपावली और बड़ी दीपावली एक ही दिन मनाई जाएगी, जो 500 साल के बाद हो रहा है. इस साल Narak Chaturdashi और Diwali 11 नवंबर को मनाए जाएंगे. हिंदू पंचांग के अनुसार तिथियों की अवधि 24 घंटे से अधिक या कम हो सकती है, जिसके कारण छोटी दीपावली और बड़ी दीपावली एक ही दिन मनाई जा रही हैं.

Narak Chaturdashi और Diwali 2023 के मुहूर्त में बदलाव है, जो 11 नवम्बर को दोपहर 1 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर अगले दिन दोपहर 2 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. इसके बाद अमावस्या 13 नवम्बर तक रहेगी और इसलिए Diwali 12 नवंबर को ही मनाई जाएगी.

Diwali 2023 में कई राजयोग हैं, जैसे कि शनिदेव का स्वराशि कुंभ में रहना, शश योग, मंगल और सूर्य की युति और अयुष्मान योग. इससे मेष, मिथुन और मकर राशि के लोगों के लिए यह एक शुभ समय है, जबकि वृषभ, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ और मीन राशि के लोगों के लिए करियर में सफलता और आर्थिक लाभ की उम्मीद है. व्यापारियों के लिए भी यह समय अच्छा है.

Narak Chaturdashi पर भगवान श्रीकृष्ण की विजय की स्मृति में यह पर्व मनाया जाता है. इस दिन अभ्यंग स्नान का महत्व है, जिससे शरीर में निखार और सौन्दर्य में लावण्यता आती है. दीपदान करने से नरक में नहीं जाना पड़ता और इस समय में पूजन विधि आमल में लाने से जीवन में परिवर्तन हो सकता है.

ये भी पढ़िए-  Rama Ekadashi 2023: कल है रमा एकादशी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, मंत्र और पारण समय

 

Trending news