Aaj Ka Panchang 28 March 2023: चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन, करें मां कालरात्रि की पूजा, पंचांग में जानें शुभ तिथि और मुहूर्त
Advertisement

Aaj Ka Panchang 28 March 2023: चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन, करें मां कालरात्रि की पूजा, पंचांग में जानें शुभ तिथि और मुहूर्त

Aaj Ka Panchang, 28 March 2023: आज चैत्र शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और मंगलवार का दिन है. आज का दिन काफी विशेष है. चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. आज यानी 28 फरवरी 2023 का पंचांग आपके लिए शुभ तिथि और शुभ समय लेकर आया है.

Aaj Ka Panchang 28 March 2023: चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन, करें मां कालरात्रि की पूजा, पंचांग में जानें शुभ तिथि और मुहूर्त

पटना: Aaj Ka Panchang, 28 March 2023: आज चैत्र शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और मंगलवार का दिन है. आज का दिन काफी विशेष है. चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. आज यानी 28 फरवरी 2023 का पंचांग आपके लिए शुभ तिथि और शुभ समय लेकर आया है. आइए जानते हैं आज का पंचांग- 

आज का पंचांग
विक्रम संवत 2080
आज दिनांक- 28 मार्च 2023
चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन
मां कालरात्रि की पूजा का दिन
आज वार- मंगलवार
आज स्थान- नई दिल्ली
आज तिथि- सप्तमी
आज नक्षत्र- मृगशिरा
आज करण- वणिज
आज पक्ष-  कृष्ण
आज योग- सौभाग्य
आज रितु- वसंत
आज सूर्योदय का समय : 06:16 AM
आज सूर्यास्त का समय : 06:37 PM
आज चंद्रोदय का समय: 10:41 PM
आज चन्द्रास्त का समय : 01:26 AM
आज चन्द्र राशि– मिथुन
आज ब्रह्म मुहूर्त- 04:43 AM से 05:30 AM
आज अभिजीत मुहूर्त- 12:02 PM से 12:51 PM
आज विजय मुहूर्त- 02:30 PM से 03:19 PM
आज राहुकाल- 03:31 PM से 05:04 PM
आज गुलिक काल- 12:26 PM से 01:59 PM
आज यमगण्ड काल- 09:21 AM से 10:54 AM

मां कालरात्रि की आरती 
 
कालरात्रि जय जय महाकाली।
काल के मुंह से बचाने वाली ।।

दुष्ट संहारिणी नाम तुम्हारा।
महा चंडी तेरा अवतारा।। 

पृथ्वी और आकाश पर सारा। 
महाकाली है तेरा सारा।। 

खंडा खप्पर रखने वाली। 
दुष्टों का लहू चखने वाली।। 

कलकत्ता स्थान तुम्हारा।
सब जगह देखूं तेरा नजारा।। 

सभी देवता सब नर नारी। 
गावे स्तुति सभी तुम्हारी।। 

रक्तदंता और अन्नपूर्णा। 
कृपा करे तो कोई भी दुःख ना।। 

ना कोई चिंता रहे ना बीमारी। 
ना कोई गम ना संकट भारी।। 

उस पर कभी कष्ट ना आवे। 
महाकाली मां जिसे बचावे।। 

तू भी 'भक्त' प्रेम से कह। 
कालरात्रि मां तेरी जय।।

यह भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती पर करें ये 7 उपाय, कष्ट होंगे दूर, बरसेगा पैसा

Trending news