Pakur News: पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आकर मां-बच्चे की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2551015

Pakur News: पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आकर मां-बच्चे की मौत

Pakur News: प्लेटफार्म संख्या दो में आ रही एक थ्रू मालगाड़ी की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि उसके गोद में मौजूद नवजात बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.

प्रतीकात्मक

Jharkhand News: झारखंड के पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक घटना घटित हुई है. यहां मालगाड़ी की चपेट में आकर एक महिला और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई. इस हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मासूम ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक महिला की पहचान साहिबगंज जिला अंतर्गत बड़हड़वा की रहने वाली पूर्णी देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महिला प्लेटफार्म संख्या-2 में बरौनी पैसेंजर ट्रेन से उतरी हुई थी और रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफार्म संख्या एक पर आ रही थी. तभी एक मालगाड़ी की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

रेलवे ट्रैक पार कर रही महिला के गोद में नवजात बच्चा था और बच्चा भी ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया और उसकी इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बारे में बताया गया कि महिला अपने ससुराल बरहरवा से बरौनी ट्रेन पकड़ कर पाकुड़ के प्लेटफार्म संख्या दो पर उतरी थी और महिला के साथ एक 9 वर्षीय बेटी और नवजात बच्चा मौजूद था.

ये भी पढ़ें- बच्ची जिंदा चाहिए तो मुर्गी फार्म पर... बेटी का अपहरण कर उसके सामने मां से रेप

दो नंबर प्लेटफार्म से उतरने के बाद महिला नवजात बच्चे को अपनी गोद में लेकर रेलवे ट्रैक पार कर एक नंबर प्लेटफार्म पर आ रही थी. तभी प्लेटफार्म संख्या दो में आ रही एक थ्रू मालगाड़ी की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि उसके गोद में मौजूद नवजात बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल लेकर गए. जहां बच्चे की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही महिला के परिजन मौके पर पहुंचकर रोते बिलखते देखे गए.

रिपोर्ट- सोहन प्रमाणिक

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news