अंग्रेज तो क्या अब तक कोई नहीं खोल पाया बिहार का ये रहस्यमय दरवाजा, जिसके पीछे छिपा राजा का खजाना?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2556174

अंग्रेज तो क्या अब तक कोई नहीं खोल पाया बिहार का ये रहस्यमय दरवाजा, जिसके पीछे छिपा राजा का खजाना?

Nalanda Mysterious Gold Cave: राजगीर के सोन भंडार का रहस्य. शंख लिपि में लिखा हुआ आज तक नहीं किसी ने पढ़ सका. सोने का खजाना छिपे होने का इतिहास. पर्यटकों के लिए रहस्य बना सोन भंडार.

अंग्रेज तो क्या अब तक कोई नहीं खोल पाया बिहार का ये रहस्यमय दरवाजा, जिसके पीछे छिपा राजा का खजाना?

राजगीरः Nalanda Mysterious Gold Cave: बिहार के राजगीर के सोन भंडार का रहस्य आज तक अनसुलझा है. शंख लिपि में लिखा हुआ यह रहस्य किसी ने नहीं पढ़ सका है. इस सोन भंडार का इतिहास बहुत पुराना है. कहा जाता है कि यहां पर सोने का एक बड़ा खजाना छुपा हुआ है. राजगीर स्थित सोन भंडार पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण का केंद्र है. लेकिन इसका रहस्य आज तक अनसुलझा है. 

राजगीर के स्थानीय जानकारों ने बताया कि अंग्रेजों ने भी तोप से सोन भंडार को उड़ाने की कोशिश की, लेकिन उनकी यह कोशिश नाकाम साबित हुई. सोन भंडार गुफा के रहस्यमयी खजाने की कहानी लेकर आए है. जिसका सदियों से बंद दरवाजे को अंग्रेज भी नहीं खोल पाएं. यहां न जाने कितनी अकूत संपत्ति आज भी रहस्यमयी बनी हुई है. राजगीर स्थित 'सोन भंडार' गुफा में वर्षों पुराना खजाना छुपा हुआ है. माना जाता है कि ये हर्यक वंश के प्रथम राजा बिम्बिसार की पत्नी ने छिपाया था. 

यह भी पढ़ें- Gold Price: आज ही खरीद लिया सोना तो हो जाएगी बल्ले-बल्ले, देखें लेटेस्ट रेट

इतिहासकारों के अनुसार, हर्यक वंश संस्थापक बिम्बिसार को सोने-चांदी से गहरा लगाव था. वह सोने और उससे बने आभूषणों को इकट्ठा करते थे. उनकी कई रानियां थी, लेकिन एक रानी उनका बहुत ख्याल रखती थी. अजातशत्रु ने जब अपने पिता बिम्बिसार को बंदा बनाकर कारागार में डाल दिया, तब बिम्बिसार की इसी पत्नी ने राजा के खजाने को सोन भंडार में छिपा दिया था जो आज तक रहस्य बना हुआ है. 

सोन भंडार का यह रहस्य बाहर से आने वाले सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. वैसे तो राजगीर में पर्यटकों के लिए घूमने के काफी कुछ है. लेकिन स्वर्ण भंडार का रहस्य इन सभी से हटकर है. भारत सरकार के द्वारा भी इसके अंदर छिपे हुए खजाने को निकालने का प्रयास नहीं. क्योंकि अगर इसे डायमाइट से उड़ाने की भी कोशिश की गई तो इसके अंदर छिपे विस्फोटक पदार्थ बाहर निकल जाएगा. जिसके कारण गर्म जल बंद हो जाएगा.

इनपुट ऋषिकेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news