तेज रफ्तार बनी मासूम के लिए काल, पिकअप वाहन ने 4 साल मासूम को रौंदा, मौके पर हुई मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1802204

तेज रफ्तार बनी मासूम के लिए काल, पिकअप वाहन ने 4 साल मासूम को रौंदा, मौके पर हुई मौत

बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर जारी है. इसी कड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक 4 साल मासूम बच्चे को कुचल दिया जिससे मासूम बच्चे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

 (फाइल फोटो)

बेगूसराय: बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर जारी है. इसी कड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक 4 साल मासूम बच्चे को कुचल दिया जिससे मासूम बच्चे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है. 

जानें क्या है पूरा मामला

बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर जारी है. इसी कड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक 4 साल मासूम बच्चे को कुचल दिया. जिस वजह से मासूम बच्चे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं इस घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना बखरी थाना क्षेत्र के बगरस चौक के समीप की है. मृतक मासूम बच्चे की पहचान बगरस गांव के रहने वाले राजेश महत्व का 4 वर्षीय पुत्र रौनक राज के रूप में की गई है. 

 

परिजनों ने बताया कि मृतक मासूम बच्चे सुबह सड़क पार करके शौच करने के लिए गए था. शौच करने के बाद मासूम बच्चे सड़क पार ही कर रहा था कि उसी दौरान खगरिया की ओर से तेज गति से आ रहे पिकअप वाहन ने मासूम बच्चे को कुचल दिया. जिससे मासूम बच्चे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. 

इस घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा करने लगे.हालांकि लोगों ने इस घटना की सूचना बखरी थाना पुलिस को दी. मौके पर बखरी थाने की पुलिस पहुंचकर किसी तरह मामला को शांत कराया और सड़क जाम छुड़ाया उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि वो जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ लेगी. इसको लेकर जांच शुरू हो गई है. 

Trending news