कुढ़नी चुनाव प्रचार में उतरे AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान, बोले- 2025 में भी दिखाएंगे ताकत
Advertisement

कुढ़नी चुनाव प्रचार में उतरे AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान, बोले- 2025 में भी दिखाएंगे ताकत

कुढ़नीः कुढ़नी उपचुनाव में सभी पार्टियां जोर आजमाइश में लगी हुई हैं तो बड़े-बड़े दिग्गज नेता और मंत्री जनसभा और प्रचार करने मैदान में उतर चुके हैं. तो वहीं अब AIMIM के द्वारा गुलाम मुर्तुजा अंसारी को प्रत्याशी बनाकर चुनाव में खड़ा करने से मुकाबला रोचक हो गया है.

कुढ़नी चुनाव प्रचार में उतरे AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान, बोले- 2025 में भी दिखाएंगे ताकत

कुढ़नीः कुढ़नी उपचुनाव में सभी पार्टियां जोर आजमाइश में लगी हुई हैं तो बड़े-बड़े दिग्गज नेता और मंत्री जनसभा और प्रचार करने मैदान में उतर चुके हैं. तो वहीं अब AIMIM के द्वारा गुलाम मुर्तुजा अंसारी को प्रत्याशी बनाकर चुनाव में खड़ा करने से मुकाबला रोचक हो गया है. AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान के द्वारा भी अब अपने उम्मीदवार को जिताने की अपील कर रहे हैं. आज कहा कि कुढ़नी में हमें अपार समर्थन मिल रहा है व सिर्फ अल्पसंख्यक ही नहीं, बल्कि हर दलित गरीब वर्ग के हमारे साथ जुड़ रहा है, क्योंकि हम जात-पात की बात नहीं करते हैं. हमारी पार्टी सभी का सम्मान करती है कहा की हमें जो वोट काटने वाले समझ रहे हैं वे सतर्क हो जाएं हम वोट काटने नहीं वोट लेने आएं हैं.

'भाजपा नाम सुनते ही गोधरा याद आता है'
यही नहीं बल्कि अब उन्होंने कहा की गोपालगंज और मोकामा में इसका उदाहरण है, काफी कम समय में हमने वहां बेहतर प्रदर्शन किया था तो अब आने वाले दिनों में सभी पार्टियां देख लेंगे की हम किस तरह मजबूती से कदम बढ़ा रहे हैं और ऐलान करते हुए कहा की 2025 में हमारी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव के लड़ेगी और जीतेगी भी राजद तो कहीं चुनाव में नहीं है वह तो मैदान छोड़कर भाग गया है इस कारण सामंतवादियों को दिक्कत होने लगी है तो अब उन्होंने कुढ़नी की जनता से अपील करते हुए कहा की इन उम्मीदवारों और पार्टियों का कोई भरोसा नहीं है तो यह आज आप इन्हे वोट देकर केनजितवा देंगे कल ये फिर जाकर भाजपा में मिल जायेंगे भाजपा का नाम हमारे जेहन में आते ही गोधरा काण्ड याद आता है और हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

 

Trending news