Terror of Jackals in Munger: बिहार के जिला मुंगेर में सियार का आतंक बना हुआ है. लोग सियार के डर से दहशत में जीवन गुजारने को मजबूर हैं. इसी दौरान 2 सियार कुएं में गिर गया जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर भीम बांध जंगल में छोड़ दिया है.
Trending Photos
Jackals Terror in Munger: बिहार के मुंगेर जिला में इन दिनों सियार के आतंक से कई गांव के ग्रामीण काफी परेशान हैं. जिसकी वजह से ग्रामीण डर के साये में जी रहे हैं. बुधवार को मुंगेर के खड़गपुर क्षेत्र के वन विभाग के पदाधिकारी को ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि असरगंज प्रखंड के मिर्जापुर गांव के बहियार में एक कुंए में 2 सियार गिरा हुआ है.
रेस्क्यू टीम के एक सदस्य को सियार ने किया घायल
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम गांव में पहुंची, जहां रेस्क्यू टीम ने कुंए में गिरे 2 सियार को रेस्क्यू कर निकाला. इसी दौरान एक सियार ने रेस्क्यू टीम के सदस्य मुन्ना सिंह को काट कर उसे घायल कर दिया है.
ये भी पढ़ें: लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने, रांची में "आर्ट 81" कला महोत्सव का आयोजन
कुएं में गिरे दो सियार
वन पाल पदाधिकारी चितरंजन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि असरगंज प्रखंड के मकवा पंचायत के मिर्जापुर गांव में एक कुएं में दो सियार गिर गया है. जिसके बाद रेस्क्यू टीम के साथ ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, जहां काफी मशक्कत के बाद कुएं में डूबे दोनों सियार को निकाला गया.
भीम बांध जंगल में छोड़ा गया दोनों रेस्क्यू सियार
इस दौरान एक सियार ने रेस्क्यू टीम पर हमला कर दिया. वन पाल पदाधिकारी ने कहा कि दोनों सियार को कुएं से रेस्क्यू कर भीम बांध के जंगल में छोड़ा जा रहा है. वहीं, आपको बता दें कि असरगंज प्रखंड के कई गांव के ग्रामीण दो दिन से सियार के आतंक से डरे सहमे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: मुंगेर में सियार का आतंक, कई लोगों को निशाना बना किया घायल, ग्रामीणों ने एक को मारा
तीन गांव के कई लोगों पर सियार ने किया हमला
वहीं, दो दिनों के अंदर तीन गांव के आधा दर्जन लोगों को सियार ने अपना निशाना बनाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. जिससे लोगों के मन में सियार का डर और ज्यादा बढ़ गया है. लोग घर से बाहर निकलने से डरते हैं.
इनपुट - प्रशांत कुमार
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!