Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2263070
photoDetails0hindi

Lok Sabha Chunav Phase 6: मतदान को लेकर युवा वोटर्स में जबरदस्त उत्साह, महिला मतदाताओं में दिख रहा जोश, देखें फोटो

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए आज (शनिवार, 23 मई) 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें बिहार की 8 सीटें भी शामिल हैं. 

1/10

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए आज (शनिवार, 23 मई) 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें बिहार की 8 सीटें भी शामिल हैं. बिहार में जिन 8 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें- वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, वैशाली, शिवहर और महाराजगंज आती हैं.

 

2/10

इन 8 लोकसभा सीटों पर कुल 86 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 78 पुरुष और सिर्फ 8 महिला प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रही हैं. इन 86 प्रत्याशियों में से 23 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से ताल ठोंक रहे हैं, जबकि बाकी बचे 35 प्रत्याशी निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे हैं.

 

3/10

वाल्मीकि नगर के बूथ संख्या 132 राजकीय मध्य विद्यालय पुरैना में मतदान के लिए भैंस की सवारी कर पहुंचा इंडियन गैस के कर्मी हरि महतो।

 

4/10

वाल्मीकिनगर लोकसभा अंतर्गत बगहा शहर में महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां महिलाएं अपना सारा कामकाज छोड़कर सबसे पहले वोट डालने पहुंच रही हैं. महिला वोटर्स का कहना है पहले मतदान फिर जलपान.

5/10

इन 8 सीटों में से गोपालगंज में सबसे अधिक 20,27,054 मतदाता हैं, जबकि पश्चिम चंपारण में सबसे कम 17,59,234 मतदाता हैं. 

 

6/10

सभी 8 सीटों पर 20 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के 31,49,316 हैं. जबकि 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के 2,12,496 मतदाता हैं.

 

7/10

बता दें कि छठे चरण में कुल 1 करोड़ 49 लाख 32 हजार 165 वोटर्स मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें से 78 लाख 23 हजार 793 पुरुष और 71 लाख 7 हजार 944 महिला वोटर हैं। थर्ड जेंडर की आबादी 428 है. इस बार कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा 

 

8/10

छपरा जिले की महराजगंज लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग जारी है. यहां अब तक 24 प्रतिशत मतदान हो चुका है. पिछले चरण में हुई हिंसा के बाद 5वें दिन भी भिखारी ठाकुर चौक पर पुलिस लगातार कैंप कर रही है. 

9/10

पूर्वी चंपारण के मधुबन प्रखंड के अधिकांश मतदान केन्द्रों पर छांव में वोटरों को खड़ा रखने की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिससे मतदाताओं को परेशानी का सामान करना पड़ा.

10/10

सुबह 11 बजे तक 23.67 फीसदी हुआ मतदान-

पश्चिम चंपारण: 23.84% पूर्वी चंपारण: 23.10% सिवान: 22.42% महाराजगंज: 23.57%  गोपालगंज: 22.61%  वैशाली: 27.98% शिवहर: 25.77% वाल्मीकिनगर: 20.11%