Bihar Floor Test: शिक्षा मंत्री को लेकर हम यह बात नहीं कहना चाहते थे. जातीय जनगणना की बात पर ये कहते हैं कि हमने करवाया है. तेजस्वी यादव का बड़ा इश्तेहार हमने देखा कि जातीय जनगणना हमने करवाई. उसी के संबंध में राहुल गांधी का बयान देखा.
Trending Photos
Bihar Floor Test: बिहार विधानसभा में सोमवार को नीतीश कुमार की सरकार के विश्वास प्रस्ताव को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अपने संबोधन की शुरुआत एक शायरी से की. उन्होंने कहा— कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता. विजय कुमार चौधरी ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव अपने संबोधन में नौकरियों की क्रेडिट की बात कह रहे थे. जब नियुक्तियों की बात आती है तो हम बराबर देखते और सुनते हैं कि सबसे पहले शिक्षा विभाग की बात आती है.
तेजस्वी यादव जी ने भी कहा कि हमने 2 लाख नियुक्तियां की थीं. लेकिन यह सभी जानते हैं और तेजस्वी यादव भी जानते हैं कि हमारे शिक्षा मंत्री रहते इन नियुक्तियों को लेकर फैसला लिया गया था. पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने मजबूर किया है, शिक्षा विभाग की ये नियुक्तियां तब फाइनल हुई थीं, जब शिक्षा मंत्री ने दफ्तर आना छोड़ दिया था. शिक्षा मंत्री को लेकर हम यह बात नहीं कहना चाहते थे. जातीय जनगणना की बात पर ये कहते हैं कि हमने करवाया है. तेजस्वी यादव का बड़ा इश्तेहार हमने देखा कि जातीय जनगणना हमने करवाई. उसी के संबंध में राहुल गांधी का बयान देखा. हमें खुशी है कि हम राहुल गांधी के जमाने के कांग्रेसी नहीं हैं.
इसके अलावा कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि मेरे दबाव में जातीय जनगणना करवाई गई. यह सदन गवाह है कि पूर्व की सरकार में ही जातीय जनगणना को फाइनल कर दिया गया था. हमारा गठबंधन पुराना है, समझदारी पुरानी है. बिहार की जनता का तो आशीर्वाद हमारे गठबंधन को मिला था.
ये भी पढ़िए - बात बने या न बने, हमें याद करना, खेला करने वाले विधायकों को तेजस्वी यादव ने दिया ये बड़ा संदेश