Tej Pratap Yadav: भक्ति रस में डूबे Lalu के बड़े लाल! 7 दिनों तक Bhagwat Katha का लेंगे आनंद, देखें PICS
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar832938

Tej Pratap Yadav: भक्ति रस में डूबे Lalu के बड़े लाल! 7 दिनों तक Bhagwat Katha का लेंगे आनंद, देखें PICS

Tej Pratap Yadav Bhagwat Katha:तेज प्रताप यादव इन दिनों अपने आवास पर श्रीमद्भागवत कथा  का आनंद ले रहे हैं. ज प्रताप यादव के आवास पर कथावाचक मुकेश भरद्वाज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा सुनाया जा रहा है.

तेज प्रताप यादव अपने आवास पर श्रीमद्भागवत कथा आनंद ले रहे हैं. (तस्वीर साभार-@TejYadav14)

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने अलग अंदाज और बेबाक बोल के लिए जाने जाते हैं. राजनीति के साथ तेज प्रताप यादव का जुड़ाव धार्मिक कार्यों से भी खूब है. ऐसे में सियासी रंग में रगने के साथ धार्मिक रंग में भी बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अकसर रंगे देखे जाते हैं. 

fallback

इस बीच, एक बार फिर तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भक्ति के रंग में रंगते दिखे हैं. दरअसल, तेज प्रताप यादव इन दिनों अपने आवास पर श्रीमद्भागवत कथा (Srimad Bhagwat Katha) का आनंद ले रहे हैं. तेज प्रताप यादव के आवास पर कथावाचक मुकेश भरद्वाज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा सुनाया जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे आवास पर आयोजित 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आनंद लिया. कथावाचक श्री मुकेश भारद्वाज जी के मुख से निकली कथा की एक-एक पंक्ति आत्मा को तृप्त कर रही थी. राधे-राधे.'

fallback

दरअसल, तेज प्रताप यादव का भक्ति से जुड़ाव काफी पुराना है. कभी वह मुथरा-वृंदावन (Mathura-Vrindavan) पहुंच कर कृष्ण (Krishna) की भक्ति में डूब जाते हैं और बांसुरी बजाते हुए दिखते हैं, तो कभी काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Mandir) पहुंचकर वह भगवान शंकर के रूप में नजर आते हैं. तेज प्रताप के इन नए-नए अंदाज को सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी सराहा जाता है और उनकी सभी तस्वीरें काफी वायरल होती रही हैं.