Bihar News: कटिहार में 15 लोग चला रहे अन्नपूर्णा रसोई, 5 रुपये में मिलता भरपेट भोजन, 350 से अधिक लोग उठा रहे इसका लाभ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2553156

Bihar News: कटिहार में 15 लोग चला रहे अन्नपूर्णा रसोई, 5 रुपये में मिलता भरपेट भोजन, 350 से अधिक लोग उठा रहे इसका लाभ

Katihar Annapurna Rasoi: कटिहार में 5 रुपये में भरपेट भोजन मिलता है.  अन्नपूर्णा रसोई लोगों को भरपेट भोजन खिला रही है. हर मंगलवार अन्नपूर्णा रसोई यातायात थाने के परिसर में लगती है. इस रसोई को 15 लोगों की टीम चला रही है.  

 

कटिहार में 15 लोग चला रहे अन्नपूर्णा रसोई, 5 रुपये में मिलता भरपेट भोजन, 350 से अधिक लोग उठा रहे इसका लाभ

कटिहार: Bihar News: बिहार के कटिहार में अन्नपूर्णा रसोई आम आदमी के लिए वरदान साबित हो रही है. ये रसोई लोगों को मात्र 5 रुपये में भरपेट भोजन करा रही है. जिसमें प्रत्येक सप्ताह में 350 से अधिक लोग 05 रुपए में भरपेट मिलने वाले इस अन्नपूर्णा रसोई का भोजन का लाभ उठा रहे है. हर मंगलवार अन्नपूर्णा रसोई यातायात थाने के परिसर में लगती है, जहां लोग पहुंचकर शुद्ध और स्वादिष्ठ भोजन का आनंद उठाते है.

समाजसेवी किरण खंडेलिया की माने तो अन्नपूर्णा रसोई का ये 207वां सप्ताह है. इसकी शुरुआत स्व. संजय कटारुका के द्वारा की गई थी और जिस दिन इस अन्नपूर्णा रसोई की शुरुआत की गई. उसी दिन संजय कटारुका का निधन हो गया था. तब से लगातार ये रसोई चलाई जा रही है. उन्होंने बताया कि यहां खाना मुफ्त है, लेकिन लोग खाने की बर्बादी नहीं करे. इसलिये मात्र 5 रुपये लिए जाते है, क्योंकि गरीब 05 रुपये की कीमत जानता है. आज इस रसोई में खिचड़ी, अचार, रसगुल्ला, ब्रेड पकोड़ा और संतरा दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Bokaro News: स्कूल भवन जर्जर, शिक्षा विभाग की लापरवाही की मार झेल रहे बच्चे, पंचायत भवन में चल रहा विद्यालय

वहीं अर्चना सुरेखा ने बताया कि हम 15 लोगों की टीम है और इस रसोई में खुद से भोजन तैयार कर लोगों को खिलाते है. इसके साथ ही शुद्धता और सफाई का भी पूरा ख्याल रखते है. मौसम के अनुसार गर्मी में दाल, चावल, सब्जी और मिठाई फल देते है. अभी ठंड का मौसम है तो खिचड़ी, अचार, ब्रेड़ पकोड़ा, मिठाई दी जा रही है. इस अन्नपूर्णा रसोई में हर वर्ग और हर समुदाय के लोग भोजन करने आते है.
इनपुट- रंजन कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी। बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news