Road Accident: वरिष्ठ पत्रकार की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने कहा साजिश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1204613

Road Accident: वरिष्ठ पत्रकार की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने कहा साजिश

Jouranlist Road Accident: चक्रधरपुर में बुधवार की सुबह एक सड़क हादसे में क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार सुदाम प्रधान और उनके दोस्त काशी साहू की मौत हो गयी है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्रधरपुर में एनएच 75 सड़क मार्ग पर दोनों के शव को रखकर हंगामा शुरू कर सड़क जाम कर दिया है.

(फाइल फोटो)

Ranchi: Jouranlist Road Accident: चक्रधरपुर में बुधवार की सुबह एक सड़क हादसे में क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार सुदाम प्रधान और उनके दोस्त काशी साहू की मौत हो गयी है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्रधरपुर में एनएच 75 सड़क मार्ग पर दोनों के शव को रखकर हंगामा शुरू कर सड़क जाम कर दिया है. लोग पुलिस प्रशासन से हादसे को अंजाम देने वाली गाडी व चालक पर तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी की भी मांग की जा रही है. दूसरी तरफ एनएच 75 सड़क जाम से लोगों को भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.

एनएच 75 पर शवों को रख किया प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक सुदाम प्रधान और उनके दोस्त काशी साहू रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान सुबह करीब पांच बजे एक अज्ञात वाहन ने असंतालिया के पास एनएच 75 पर तेज रफ्तार ने दोनों को रौंद डाला और मौके से वाहन चालक फरार हो गया. हादसे के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहां पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में दोंनो को घायल अवस्था में चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया.  जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद पत्रकार सुदाम प्रधान के मौत की खबर तेजी से फैली. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने अनुमंडल अस्पताल के पास एनएच 75 पर दोनों के शव को रखकर सड़क जाम कर दिया है. 

वाहन चालक की गिरफ्तारी और परिजनों को मुआवजा देने की मांग
लोगों ने जल्द से जल्द कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. मौके पर चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, आजसू नेता रामलाल मुंडा, गिरिराज सेना प्रमुख कमलदेव गिरी, भाजपा नेता विजय मेलगांडी, पत्रकार नेता राजीव नयनम आदि नेता मौजूद थे. वहीं, आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास चक्रधरपुर कार्यपालक दंडाधिकारी ललन कुमार, चक्रधरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा और चक्रधरपुर थाना में नए पदस्थापित प्रवीण कुमार कर रहे हैं लेकिन लोग कार्रवाई और मुआवजा के बिना मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं.

लोगों ने कहा साजिश के तहत हुई हत्या
लोगों का कहना है कि तेज रफ़्तार वाहन से बचने के लिए सुदाम प्रधान और उनके दोस्त काशी साहू सड़क से नीचे उतर गए थे. वह वाहन सड़क के रास्ते जाने की जगह वह भी सड़क से उतर गया और सुदाम प्रधान और उनके दोस्त काशी साहू को रौंदते हुए आगे बढ़कर फरार हो गया. इस घटना की इस चर्चा पूरे इलाके में हो रही है जिसके बाद लोगों का कहना है कि है कि हत्या साजिश के तहत की गई है. 

जनता की आवाज़ उठाते थे
इसी वजह से लोग वाहन को जब्त करके, चालक को गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. पत्रकार सुदाम प्रधान लीडिग दैनिक अख़बार ब्यूरो चीफ भी रह चुके हैं. भ्रष्टाचार और अपराध के मामलों से समझौता किए बिना वे बेबाकी से क्षेत्र की जनता की आवाज़ उठाते थे. यही वजह है की उनके सड़क हादसे में मौत की खबर पर लोग विश्वास नहीं कर रहे है बल्कि इसे साजिश के रूप में देख रहे हैं.

ये भी पढ़िये: MS Dhoni: दिव्यांग फैन के लिए धोनी ने किया कुछ ऐसा, सवा सौ करोड़ भारतीय हुए उनके मुरीद

Trending news