Trending Photos
रांची: JAC Board 2022 Result: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आज यानी मंगलवार 21 जून 2022 को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिया है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दोपहर 2:30 बजे रिजल्ट जारी किया. बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आज जैक मैट्रिक और इंटर सांइस, इंटर कॉमर्स और इंटर आर्ट्स के नतीजे एक साथ घोषित किए हैं. इस बार दसवीं की परीक्षा में 6 छात्रों ने टॉप किया है. इन 6 छात्रों में 5 लड़कियां शामिल हैं. सभी को परीक्षा में 490 अंक मिले हैं. बता दें कि झारखंड बोर्ड के मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में इस बार लगभग 7.50 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल )अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने इस मौके पर कहा कि, आज वार्षिक माध्यमिक और इंटर साइंस संकाय 2022 का परीक्षा फल एकत्रित हुए हैं. इस वर्ष दसवीं और 12 की परीक्षा नए स्वरूप से आयोजित किया गया था. कोविड के कारण दो बार में परीक्षा आयोजित किया गया था. कोरोना के कारण परीक्षा सेंटर की संख्या 900 से बढ़ा कर 1200 करना पड़ा. उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन बेहतर तरीके से कराया गया.
ये भी पढ़ें- JAC Board 2022 Result: झारखंड बोर्ड के द्वारा जारी 10 वीं के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा
10 वीं में 3 लाख 99 हजार छात्र शामिल
बता दें कि जैक की दसवीं की परीक्षा में इस बार कुल 3 लाख 99 हजार छात्रों ने फॉर्म भरा था. जिनमें से 3 लाख 73 हजार छात्र यानी 92.19 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं. इसमें से 2 लाख 25 हजार 854 यानी 60.40 प्रतिशत छात्रों ने प्रथम श्रेणी से पास किया है. वहीं एक लाख 24 हजार यानी 33% छात्र सेकेंड डिविजन से पास हुए और 23 हजार 824 यानी 6.30% छात्र थर्ड डिविजन से पास हुए हैं. वहीं 95.06% सामान्य वर्ग के छात्र, 95.34% एस सी, 96.01% एस टी, 1% ओबीसी छात्र पास हुए हैं.
मैट्रिक परीक्षा में लातेहार के छात्र राहुल कुमार तिवारी ने टॉप 10 में बनाई जगह
बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में लातेहार के छात्र राहुल कुमार तिवारी ने टॉप 10 में जगह बनाई है. जिससे लातेहार जिलेवासियों के लिए गर्व की बात है. गौरतलब है कि राहुल कुमार तिवारी 489 अंक लेकर 97.80 प्रतिशत के साथ झारखंड के टॉप टेन में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं. वहीं उसके इस प्रयास से उनके माता-पिता काफी खुश हैं. इस सफलता को लेकर छात्र राहुल कुमार तिवारी ने बताया की मैंने अच्छी तरह से पढ़ाई की और सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल से पढ़ाई कर रहा हूं. आगे मेरा लक्ष्य है कि मैं आईएएस बनकर देश कि सेवा करूं.