बाबूलाल मरांडी ने सीएम सोरेन पर किया पलटवार, कहा-उनकी सरकार है, जहां चाहें जांच कराएं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1204924

बाबूलाल मरांडी ने सीएम सोरेन पर किया पलटवार, कहा-उनकी सरकार है, जहां चाहें जांच कराएं

बाबूलाल मरांडी ने सवाल उठाया कि दो साल से जो अवैध क्रेशर कोयला माइनिंग हो रही थी, उसमें बिना माइनिंग अधिकारी डीसी एसपी के इशारे के बिना तो नही चल रहा होगा. उस समय तो सभी लोग मिल-जुल कर पैसा खाया होगा और ऊपर तक पैसा गया होगा. 

बाबूलाल मरांडी ने सीएम सोरेन पर किया पलटवार, कहा-उनकी सरकार है, जहां चाहें जांच कराएं

दुमकाः पूर्व सीएम और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी बुधवार को दुमका पहुंचे. उन्होंने हेमंत सोरेने के उन आरोपों और बयानों पर जवाब दिया, जिसमें सोरेन ने बीजेपी सरकार में रहे पांच मंत्रियों पर आय से अधिक संपत्ति का मामला उठाया था. इस मामले में ACB जांच को लेकर उन्होंने कहा कि कानून जो कहता है उसमें कानून अपना काम करेगी. जब दिया का तेल समाप्त होने लगता है तो बत्ती ज्यादा भभकती है. आज वही हालात हैं.
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हैं. 

पहले भी कोई कार्रवाई नहीं हुई
उनकी सरकार है. जहां चाहें, जांच कराना है कर लें मुझे कुछ नहीं कहना है. आज 28 से 29 महीने हो गए, हेमंत सोरेन की सरकार के. हमने सरकार से इन कार्यकाल में 100 से ज्यादा चिठ्ठी भ्रष्टाचार को लेकर लिखी है. कहाँ कोयले की चोरी हो रही है,  कहाँ पत्थर की चोरी हो रही है, कहाँ पासिंग हो रही है. लेकिन इन अवैध कारोबार पर कोई पहले कार्रवाई नही हुई. आज कुछ दिनों से देख रहे हैं कार्रवाई की जा रही है. क्रेशर सील किए जा रहे हैं. 

सरकार से पूछा सवाल
बालू पर रोक लगाई जा रही है इसमें कोई बड़ी बात नही है, लेकिन जो दो वर्षों में कोयला बालू पत्थर उन इलाकों से निकाला गया उसका जिम्मेदार कौन है. उसके ऊपर सरकार क्या कार्रवाई करेगी. दो साल से जो अवैध क्रेशर कोयला माइनिंग हो रही थी, उसमें बिना माइनिंग अधिकारी डीसी एसपी के इशारे के बिना तो नही चल रहा होगा. उस समय तो सभी लोग मिल-जुल कर पैसा खाया होगा और ऊपर तक पैसा गया होगा. इसलिए हमने कहा है कि जब बत्ती भुझने को है तो ज्यादा फड़फड़ाता है आज वही होने को है.

यह भी पढ़िएः Mining Lease Case: झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, 3 जून को सुनाया जाएगा फैसला

Trending news