राज्य सरकार और खेल विभाग ब्लू प्रिंट तैयार कर रहा है. खेल सचिव पूजा सिंघल की मानें तो खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति होगी.
Trending Photos
रांची: झारखंड में हेमंत सरकार अपने कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर सूबे में खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति की सौगात दे सकती है. इसके लिए राज्य सरकार और खेल विभाग ब्लू प्रिंट तैयार कर रहा है. खेल सचिव पूजा सिंघल की मानें तो खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति होगी.
खिलड़ियों की सीधी नियुक्ति पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर खुश हैं. मंत्री मिथिलेश ठाकुर का मानना है कि इससे कई फायदे होंगे. लोगों को रोजगार मिलेगा. खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन का प्रेरणा. साथ ही झारखंड (Jharkhand) के युवा खेल से जुड़ेंगे.
वहीं, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की दलील है कि पहले ही खिलाड़ियों के नियोजन की नीति बनानी चाहिए थी पर कुछ हुआ नहीं. वहीं बीजेपी विधायक सीपी सिंह भी सरकार के फैसला का स्वागत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सीधी नियुक्ति मिलती है तो सराहना होनी चाहिए.
हेमंत सरकार सालगिरह के मौके पर किसानों के लिए कर्जमाफी तो खिलाड़ियों के लिए सीधी नियुक्ति का सौगात देने जा रही है. जो वाकई सराहनीय है.