Nitish Government Jobs: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में 46 प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया गया है. इस बैठक में कई विभागों में नए पद सृजित करने का निर्णय लिया है.
Trending Photos
Nitish Cabinet Meeting: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं को खुश करने वाले हैं. सीएम नीतीश ने सात निश्चय पार्ट 2 के अंतर्गत 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया था. अभी तक वह 5 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी दे चुके हैं. वह इसे मिशन मोड में पूरा करने में लगे हैं. इस वित्तीय वर्ष यानी 2024-25 में कुल 11 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने का लक्ष्य है. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने आज (मंगलवार, 10 सितंबर) की कैबिनेट बैठक में सरकारी नौकरियों का दरवाजा खोल दिया है. आज हुई मीटिंग में सरकार ने कई विभागों में नए पद सृजित करने का निर्णय लिया है. इससे जुड़े प्रस्ताव कैबिनेट से पास हो गए हैं.
नीतीश कैबिनेट के अहम फैसले
ये भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार को लोग झाड़ू लेकर दौड़ाएंगे...' आखिर प्रशांत किशोर ने क्यों कही ये बात?
कैबिनेट बैठक में बिहार के पर्यटन को बढ़ाने पर भी जोर दिया गया और इससे जुड़े कुछ अहम प्रस्तावों को पास किया गया. कैबिनेट बैठक में बिहार पर्यटन ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग नीति 2024 के अनुमोदन की स्वीकृति दी गई है. पर्यटकों की सुविधा के लिए पीपीपी मोड पर पटना में 3 पांच सितारा होटल के निर्माण एवं संचालन की स्वीकृति दी गई है. इसके साथ ही आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के स्वामित्व वाली भूमि पर मीठापुर मेट्रो रेल स्टेशन के रैंप निर्माण के लिए 23 करोड़ 52 लाख के भुगतान पर पटना मेट्रो को उक्त जमीन हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी गई है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!