BPSC Recruitment 2024: 46000 हेड मास्टर और हेडटीचर पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस दिन से होगा आवेदन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2137706

BPSC Recruitment 2024: 46000 हेड मास्टर और हेडटीचर पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस दिन से होगा आवेदन

BPSC Headmaster Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 11 मार्च, 2024 को हेडमास्टर और हेड टीचर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. आयोग का लक्ष्य इस भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार शिक्षा विभाग के तहत प्राथमिक विद्यालयों में 6,061 हेडमास्टर पदों को भरना और 40,247 हेड टीचरों की नियुक्ति करना है.

बिहार में हेडमास्टर, हेडटीचर पदों पर बंपर भर्ती

BPSC Teacher Bharti 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हेडमास्टर और हेड टीचर पदों के लिए आवेदन अधिसूचित (Application Notified) किए हैं. आवेदन प्रक्रिया (Application Process) 11 मार्च, 2024 से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 2 अप्रैल, 2024 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in के जरिए से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बीपीएससी भर्ती 2024 (BPSC Headmaster Recruitment 2024) की जानकारी
यह भर्ती अभियान बिहार सरकार के शिक्षा विभाग और एससी और एसटी कल्याण विभाग के तहत 6,061 हेडमास्टर के पदों और शिक्षा विभाग, बिहार के तहत प्राथमिक विद्यालयों में हेड टीचर के 40,247 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है.

बीपीएससी भर्ती 2024 आवेदन शुल्क (BPSC Headmaster Recruitment 2024)
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क (Application fee) 750 रुपए है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और सभी आरक्षित और अनारक्षित महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए (Application fee) है.

बीपीएससी भर्ती 2024: (BPSC Headmaster Recruitment 2024) आवेदन कैसे करें

आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in या bpsc.bih.nic.in पर जाएं

रजिस्टर करें करने के बाद, फिर आवेदन के लिए आगे बढ़ें.

आवेदन प्रपत्र भरें.

सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

इसके बाद इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

यह भी पढ़ें: BPSC Exam: बिहार शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण के लिए भेजी गई रिक्ति सूची रद्द

Trending news