Gopalganj Crime: पांच रुपए के कुरकुरे के लिए दोस्तों के बीच हुआ विवाद, दोस्त ने चाकू मारकर ले ली जान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2371865

Gopalganj Crime: पांच रुपए के कुरकुरे के लिए दोस्तों के बीच हुआ विवाद, दोस्त ने चाकू मारकर ले ली जान

Gopalganj Crime: दोस्त के पैसे से पांच रुपए की कुरकुरे खाने की कीमत किसी दोस्त को अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी. यह वारदात बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में हुई. 

पांच रुपए के कुरकुरे के लिए दोस्तों के बीच हुआ विवाद, दोस्त ने चाकू मारकर ले ली जान

गोपालगंज: Gopalganj Crime: दोस्त के पैसे से पांच रुपए की कुरकुरे खाने की कीमत किसी दोस्त को अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी. यह वारदात बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस का दावा है कि पांच रुपए के कुरकुरे खाने में हुए विवाद में एक किशोर ने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी. चार अगस्त को ऑफिसर कॉलोनी के पास सावन कुमार उर्फ अश्विनी कुमार सोनी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. 

पुलिस ने मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए दावा किया कि पांच रुपये के कुरकुरे खाने के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त कृतिमान कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. गोपालगंज (सदर) के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि सावन कुमार रविवार की रात अपने दोस्त कृतिमान के पास गया था. कृतिमान ने पांच रुपये वाली कुरकुरे खरीदने के लिए सावन को 20 रुपये दिये, लेकिन सावन रास्ते में ही कुरकुरे खा गया. जब वह कृतिमान के पास पहुंचा, तो कुरकुरे खाने को लेकर विवाद हो गया. अन्य दोस्तों ने बीच-बचाव कर विवाद उस समय सुलझा दिया गया. 

यह भी पढ़ें- Hajipur News: बेला स्थित रेल व्हील प्लांट के 10 वर्ष पूरे, अब तक दो लाख से अधिक रेल पहियों का उत्पादन

इसके बाद कुछ देर के बाद सावन कुमार सोनी वहां से घर अपने घर जाने लगा. इसके बाद कृतिमान ने फिर कॉल कर सावन को ऑफिसर कॉलोनी के पास बुलाया. सावन के आते ही उसने उस पर चाकू से वार कर दिया. इससे सावन की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू तथा आरोपी के काले रंग की शर्ट को जब्त कर लिया है. आरोपी यही शर्ट घटना के समय पहना था, जिस पर खून का धब्बा लगा हुआ था, जिसे उसने घर पहुंचने पर धो दिया गया था. पुलिस का दावा है कि आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं.

इनपुट- आईएएनएस के साथ

Trending news