Giridih News: पुलिस ने बिजली विभाग के फर्जी कर्मचारियों को धरा, कनेक्शन काटने की धमकी देकर करते थे ठगी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2549460

Giridih News: पुलिस ने बिजली विभाग के फर्जी कर्मचारियों को धरा, कनेक्शन काटने की धमकी देकर करते थे ठगी

Giridih News: गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों लोगों की पहचान अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पदनिया निवासी पंकज कुमार मंडल, दीपक कुमार मंडल और कैलाश मंडल के रूप में हुई है.

गिरिडीह पुलिस

Giridih News: झारखंड की गिरिडीह पुलिस ने बिजली विभाग के फर्जी अधिकारियों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना की पुलिस ने गांडेय थाना पुलिस के सहयोग गांडेय थाना क्षेत्र के डाकबंगला के समीप छापेमारी अभियान चलाकर तीन ऐसे शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो लोगों को फर्जी बिजली विभाग का अधिकारी बनकर बिजली कनेक्शन काटने और बिजली बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने के साथ-साथ कार्रवाई करने की धमकी देकर लोगों को चूना लगाने का काम करते थे. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पदनिया निवासी पंकज कुमार मंडल, दीपक कुमार मंडल और कैलाश मंडल के रूप में हुई है.

पुलिस ने इन तीनों अपराधियों के पास से 3 मोबाइल फोन,  3 सिम कार्ड और एक स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया है. गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेस वार्ता करके इसकी जानकारी दी. एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी गांडेय थाना क्षेत्र के डाकबंगला के पास छिप कर लोगों के साथ ठगी करने का काम कर रहे हैं. इसी सूचना के बाद साइबर डीएसपी आबिद खान को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया और फिर तीनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि ये तीनों शातिर साइबर अपराधी फर्जी बिजली विभाग का अधिकारी रेंडम नंबरों को सेलेक्ट करते थे और फिर उन्हें सीरियल कॉलिंग करके बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देकर ठगी करने का काम करते थे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

इसके अलावा ये सभी साइबर अपराधी व्हाट्सएप एप्लीकेशन फाइल भेज कर लोगों के मोबाइल को हैक करके ठगी करने का काम करते थे. एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस विशेष अभियान चला रही है और साइबर थाना पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है कि एक भी साइबर अपराधी बाहर नहीं घूमें, सभी को चिन्हित कर जेल भेजने का काम करें. छापेमारी टीम में साइबर डीएसपी आबिद खान, साइबर थाना प्रभारी गुंजन कुमार, संजय मुखियार, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, आरक्षी कृष्णकांत, कुंदन कुमार सिंह आदि शामिल थे.

रिपोर्ट- मृणाल सिन्हा

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news