Kaimur News: तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, 4 गंभीर घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2127670

Kaimur News: तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, 4 गंभीर घायल

Kaimur News: बिहार के कैमूर जिले के बारे सोनहन पथ पर तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चाट में पलटा कार सवार चार लोग घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीन लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल भभुआ निजी वाहन से पहुंचाया गया. 

गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलटी

कैमूर: Kaimur News: बिहार के कैमूर जिले के बारे सोनहन पथ पर तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चाट में पलटा कार सवार चार लोग घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीन लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल भभुआ निजी वाहन से पहुंचाया गया. जहां एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई थी. कार सवार सभी लोग मोहनिया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के रहने वाले हैं, जो आपने स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर बड़का किर गांव जा रहे थे. तभी नारायणपुर गांव के पास इनकी कार सड़क किनारे चाट में पलट गई. 

सभी घायल मोहनिया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के मिलन कुमार का पुत्र आनंद कुमार, श्याम सुंदर राम का पुत्र विकास कुमार और अलगू राम का पुत्र चंद्र प्रकाश बताए गए हैं. बृजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपने गाड़ी पर कुछ लोगों को बैठा कर सोनहन के बारे गांव जा रहा था. तभी देखा कि नारायणपुर के पास एक गाड़ी सड़क किनारे खाई में पलटी हुई है और काफी भीड़ लगी है. 

उन्होंने आगे बताया कि फिर मैंने पुलिस को फोन किया. उन लोगों ने बोला कि गाड़ी जा रही है, लेकिन गाड़ी में विलंब होता देख मैं अपनी गाड़ी की सारी सवारी उतार कर घायलों को अपने वाहन में बिठाया और लेकर अस्पताल जाने लगा. तभी डायल 112 की गाड़ी बीच रास्ते देखी. मैं उनसे आगे- आगे सायरन बजा कर चलने को कहा, जब वह आगे चलने लगे तो फिर उन्हीं के साथ मैं सदर अस्पताल भभुआ घायलों को लेकर आया हूं. जिसमें तीन लोगों को अस्पताल लाया गया है, एक व्यक्ति को हल्की चोट थी, वह गाड़ी के पास ही रह गया. 

वहीं भभुआ के जिला पार्षद लल्लू पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनहन बारे पथ पर स्विफ्ट डिजायर कार सड़क किनारे चाट में पलटा है. उस समय कार में 4 लोग सवार थे. 3 लोग अस्पताल आए हैं. एक की स्थिति नाजुक है, जिन्हे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है.
इनपुट- मुकुल जायसवाल

यह भी पढ़ें- Siwan News:सीवान में शहीद मुद्रिका राम की मूर्ति गायब, ग्रामीणों ने लगाया असामाजिक तत्वों पर मूर्ति उखाड़ ले जाने का आरोप

Trending news