पूर्व खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद ने कहा कि जिस तरह से अधौरा में 15 वर्षीय बच्ची के साथ गलत हरकत कर हत्या कर दी गई. टांगी से शरीर पर कई जगह काटकर हत्या हुई तो क्या यही जनता का राज है. सीएम नीतीश कुमार बार-बार कहते हैं कि जंगलराज नहीं जनता का राज है.
Trending Photos
कैमूर : कैमूर जिले के भभुआ में बिहार सरकार के पूर्व खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. हाल ही में बीते 10 तारीख को कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाका में बकरी चराने के लिए घर से निकली 15 वर्षीय लड़की का शव मिलने के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पूर्व खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद ने सरकार पर जमकर हमला बोला है.
दुष्कर्म पर पूर्व खनन मंत्री ने साधा निशाना
पूर्व खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद ने कहा कि जिस तरह से अधौरा में 15 वर्षीय बच्ची के साथ गलत हरकत कर हत्या कर दी गई. टांगी से शरीर पर कई जगह काटकर हत्या हुई तो क्या यही जनता का राज है. सीएम नीतीश कुमार बार-बार कहते हैं कि जंगलराज नहीं जनता का राज है. अब लोगों की तरफ से आवाज उठने लगे हैं कि लग रहा है कि पहले वाला समय आ गया है. इनके राज में पीड़ित परिवार की बात थानेदार भी नहीं सुनता है. अगर बच्ची के निर्मम तरीके से हत्या करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो सड़क से लेकर सदन तक हम लोग प्रदर्शन करेंगे.
घटना का क्या है पूरा मामला
बिहार सरकार के पूर्व खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद ने बताया अधौरा प्रखंड के एक गांव में 15 वर्षीय बच्ची 10 तारीख को 12 बजे दिन में बकरी चराने के लिए गई थी. मनचलों या अपराधियों द्वारा जो घटना की है मैं उसका निंदा करता हूं. कुल्हाड़ी से शरीर पर कई जगह मारकर उसकी हत्या कर दी गई. भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक शिष्टमंडल परिजनों से मिलने के लिए गई थी तो देखा कि लोगों और महिलाओं में दहशत का माहौल है. नीतीश कुमार कहते हैं कि जंगलराज नहीं जनता का राज है तो हम नीतीश कुमार जी से पूछना चाहते हैं कि क्या यह वही जनता का राज है जिसमें अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. लड़की के साथ घिनौना हरकत कर उसकी हत्या कर दी जाती है. अधौरा थाना के आसपास शराबी शराब पीकर शाम में घूमते हैं जिससे साबित होता है कि जनता का नहीं बल्कि जंगलराज है. परिजनों ने बताया कि घटना के दिन 8:30 बजे रात को जब डेड बॉडी मिला तो थाने में गए थे. थानेदार के द्वारा कहा गया कि हत्या करने वाले का पता और नाम बताओ नहीं तो लाश ले जाकर घर जला दो, तो ऐसा व्यवहार करना सही है. लोग न्याय की गुहार लगाने कहां जाएंगे. वैसे थानेदार पर भी कार्रवाई होना चाहिए. अगर न्याय नहीं मिला तो भाजपा सड़क से लेकर सदन तक मार्च करेगा.