जहानाबादः उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने एक बार फिर किया हमला, शराब को लेकर पुलिस करने गई थी छापेमारी
Advertisement

जहानाबादः उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने एक बार फिर किया हमला, शराब को लेकर पुलिस करने गई थी छापेमारी

बिहार के जहानाबाद में एक बार फिर उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना घोसी थाना क्षेत्र के गोपालगंज-मुसहरी टोला की है.

जहानाबादः उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने एक बार फिर किया हमला, शराब को लेकर पुलिस करने गई थी छापेमारी

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में एक बार फिर उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना घोसी थाना क्षेत्र के गोपालगंज-मुसहरी टोला की है. 

उत्पाद विभाग की टीम ने देर शाम की छापेमारी
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम शराब को लेकर रविवार की देर शाम छापेमारी करने गई थी, जहां पुलिस को आता देख गांव में भगदड़ मच गई थी. जिसमें एक गर्भवती महिला घायल हो गयी थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोलते हुए पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया था. जिसके बाद पुलिस वापस हो गई थी. 

ग्रामीणों ने एक बार फिर किया ईट पत्थरों से हमला
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए आज उत्पाद विभाग की टीम ने दलबल के साथ गांव पहुंची ही थी, कि ग्रामीणों ने एक बार फिर ईट पत्थरों से हमला बोल दिया. जिसमें चार पुलिसकर्मियों को चोटें आई है. सभी घायलों का इलाज घोसी पीएचसी में कराया गया. 

इस बाबत उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब को लेकर छापेमारी करने गई टीम पर ग्रामीणों ने पूरी प्लानिंग के साथ ईंट पत्थरों से पुलिस टीम पर हमला किया गया. जिसमें चार जवान को चोटें आई है. 

चार पुलिसकर्मी घायल
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि कल यानी रविवार को भी छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. जिसके बाद आज जहानाबाद, अरवल उत्पाद विभाग और एंटी लिकर फोर्स के साथ- साथ घोसी थाने के सहयोग से छापेमारी करने गयी थी. जहां एक बार फिर से ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. 

हालांकि छापेमारी के क्रम में एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इनपुट-मुकेश कुमार 

यह भी पढ़ें- छपराः अपराधियों ने गोली मारकर महिला को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

Trending news