BSF Recruitment 2023: सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. महानिदेशालय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल (वेटरनरी) के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है.
Trending Photos
Patna: BSF Recruitment 2023: सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. महानिदेशालय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल (वेटरनरी) के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है. ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार BSF की आधिकारिक rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसको लेकर अवेदान प्रक्रिया शुरू हो गई है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार https://rectt.bsf.gov.in/ पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन इस लिंक https://rectt.bsf.gov.in पर जाकर पढ़ सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 26 पदों को भरा जाएगा. इसमें 18 हेड कांस्टेबल और 8 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती होगी.
लास्ट डेट
उम्मीदवार 6 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं.
BSF Recruitment 2023 आयु सीमा
उम्मीदवार आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यता
हेड कांस्टेबल (वेटरनरी) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से वेटरनरी स्टॉक असिस्टेंट में न्यूनतम एक वर्ष का पाठ्यक्रम करना भी जरूरी है. इसमें कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिये.
कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है.
सैलरी
हेड कांस्टेबल (वेटरनरी) लेवल-4 (25,500 – 81,100/-)
कांस्टेबल (केनेलमैन) लेवल– 3 (.21,700 – 69,100/-)