Bihar News : पीड़िता के भाई ने जानकारी देते हुए बताया मेरी बहन विद्यालय से घर आ रही थी तभी गांव के ही लोगों द्वारा उसके साथ छेड़खानी किया जाने लगा. लड़की ने यह जानकारी परिवार जनों को दिया तो चाचा पूछने गए तो चाचा को भी मारपीट कर उन लोगों ने घायल कर दिया और फिर हम लोगों के साथ भी वह लोग उलझ गए.
Trending Photos
कैमूर : कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में विद्यालय से घर जाने के दौरान 18 वर्षीय युवती के साथ गांव के मनचले ने छेड़खानी कर दी. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसके मनचले ने हाथापाई कर दी. लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब परिवार के सदस्य पहुंचे तो उन लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया. दोनों पक्षों से हुई मारपीट में एक पक्ष के आठ लोग तो दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गए.
बता दें कि ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी डायल 112 को दिया गया फिर ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए एक पक्ष को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया गया. घटना की जानकारी दोनों पक्षों ने आवेदन लिखकर मोहनिया थाने में दे दिया है. पीड़िता के भाई ने जानकारी देते हुए बताया मेरी बहन विद्यालय से घर आ रही थी तभी गांव के ही लोगों द्वारा उसके साथ छेड़खानी किया जाने लगा. लड़की ने यह जानकारी परिवार जनों को दिया तो चाचा पूछने गए तो चाचा को भी मारपीट कर उन लोगों ने घायल कर दिया और फिर हम लोगों के साथ भी वह लोग उलझ गए.
साथ ही बता दें कि इस झगड़े में कुल आठ हम लोग घायल हुए हैं. उन लोगों द्वारा हम लोगों के परिवार को घेरकर लाठी डंडे से खूब पीटा गया. इसके बाद हम लोग उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया आए हैं. वहीं घटना की लिखित जानकारी मोहनिया थाने को दे दी गई है. मोहनिया थाना अध्यक्ष ने बताया मोहनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई घटना का दोनों पक्षों से आवेदन मिला है. कुछ लोग के घायल होने की सूचना मिली है पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इनपुट- मुकुल जायसवाल
ये भी पढ़िए- प्रशांत किशोर ने नीतीश को लेकर फिर की भविष्यवाणी, क्या अब ये भी होगा सच?