Bihar News: सैलरी में बढ़ोतरी ना होने पर हड़ताल पर गए सफाई कर्मचारी, शहर में चारों तरफ फैला कूड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1280341

Bihar News: सैलरी में बढ़ोतरी ना होने पर हड़ताल पर गए सफाई कर्मचारी, शहर में चारों तरफ फैला कूड़ा

बिहार के भभुआ में सफाई कर्मचारी 27 जुलाई से हड़ताल पर चल गए हैं.  जिसके कारण पिछले तीन दिनों से भभुआ शहर में कूड़ा उठाव का काम पूरी तरह से ठप पड़ा है

(फाइल फोटो)

भभुआ: बिहार के भभुआ में सफाई कर्मचारी 27 जुलाई से हड़ताल पर चल गए हैं. जिसके कारण पिछले तीन दिनों से भभुआ शहर में कूड़ा उठाव का काम पूरी तरह से ठप पड़ा है. इसके साथ ही नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांग के लिए जिलाधिकारी को पत्र सौंप दिया है. वहीं, समाहरणालय के गेट के सामने जमकर नारेबाजी की.

जिलापदाधिकारी को सौंपा पत्र
भभुआ में पिछले तीन दिनों से साफ सफाई का काम पूरी तरह से ठप हो गया है. जानकारी के मुताबिक बोर्ड के द्वारा 21 हजार प्रति महीने सैलरी बढ़ाने का नोटिस जारी किया गया था. इसके अलावा पत्र भी निकाला जा चुका है. हालांकि इसके बाद भी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सफाई कर्मचारियों की सैलरी नहीं बढ़ा रहे हैं. सफाई कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएंगी तब तक वह हड़ताल पर रहेंगे. इस मामले को लेकर सफाई कर्मियों ने जिलापदाधिकारी को पत्र सौंपा है.  

जिलापादाधिकारी ने मांगा समय
नगर परिषद भभुआ के सभापति जैनेंद्र आर्य ने बताया भभुआ शहर के सभी सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. उनकी मांगों को लेकर जिलाधिकारी से समय लिया गया था.  जिलाधिकारी से जनप्रतिनिधि ने मिलकर सफाई कर्मियों की बातों को उनके समक्ष रखा. साथ ही उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि यह वित्तीय मामला है.  उन्होंने कहा कि 2 से 3 दिन के समय के बाद यदि बढ़ोतरी होने लायक होगा तो बढ़ाया जाएगा. 

जारी रहेगी हड़ताल
सफाई कर्मियों का कहना है कि बोर्ड के द्वारा सभी के मूल वेतन में ₹21000 प्रति माह बढ़ोतरी की गई है. उसके बाद भी नगर परिषद भभुआ के कार्यपालक पदाधिकारी मनमानी करते हुए मानदेय नहीं बढ़ा रहे हैं.  जब तक मांगे पूरी नहीं की जाएंगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी. 

21000 रुपये प्रति माग बढ़ाया गया
वहीं, पूर्व सभापति के प्रतिनिधि ने बताया इन सभी का वेतन बोर्ड में 21000 रुपया प्रति माह बढ़ाया गया था. लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा इनका मानदेय बढ़ोतरी नहीं की गई है. जबकि प्रोसीडिंग में बढ़ाई गई सारी चीजों को पूरा किया जा रहा है. लेकिन इनके मानदेय को छोड़ दिया गया है. जब तक सफाई कर्मियों का मानदेय नहीं मिलेगा तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. 

वहीं, हाटा और खुदरा में सफाई कार्य करने वाले मजदूरों से संपर्क किया जा रहा है. अगले दो-तीन दिनों में उन्हें बुलाकर सफाई कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को भी सूचित कर दिया गया है. वहीं, जनप्रतिनिधि इसमें राजनीति कर रहे हैं. 

चारों तरफ फैला कूड़ा
ग्रामीण जितेंद्र और अनिल बताते हैं कि सफाई कर्मियों की हड़ताल से चारों तरफ शहर में कूड़ा कचरा फैल गया है. कूड़ा कचरा से निकलने वाली दुर्गंध से आसपास के घरों को काफी परेशानी हो रही है. इसके अलावा बीमारियां फैलने का भी डर बढ़ता जा रहा है.

(इनपुट-मुकुल जायसवाल)

ये भी पढ़िये: Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में भारी बारिश को लेकर जारी हुए अलर्ट, वज्रपात की भी संभावना

Trending news