Koderma: कोडरमा में चल रहा है बड़ा खेल, काम हो जाने के बाद निकाला जाता है टेंडर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1453967

Koderma: कोडरमा में चल रहा है बड़ा खेल, काम हो जाने के बाद निकाला जाता है टेंडर

झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र में कोडरमा प्रखंड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना है. जिसे रंग रोगन और मरम्मती के बाद आयुष्मान वार्ड का नाम दिया गया है. इस भवन के बाहर चारदीवारी का भी निर्माण किया गया है. 

Koderma: कोडरमा में चल रहा है बड़ा खेल, काम हो जाने के बाद निकाला जाता है टेंडर

कोडरमाः कोडरमा जिले में पहले काम और बाद में टेंडर किए जाने का मामला लगातार प्रकाश में आ रहा है.  झुमरीतिलैया नगर परिषद के 3 सरकारी योजनाओं के अलावा भवन प्रमंडल और पथ निर्माण विभाग के 1-1 योजना पर पहले काम और बाद में टेंडर के लिए निविदा निकाली गई है. कोडरमा के झुमरी तिलैया नगर परिषद में 8 योजनाओं के लिए निविदा निकाली गई थी और 12 नवंबर को टेंडर की तिथि निर्धारित थी.  8 योजनाओं में 3 योजनाओं पर काम पहले ही पूरा हो चुका है और बाद में टेंडर निकालने की प्रक्रिया अपनाई गई. 

काम होने के बाद निकाला टेंडर
झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र में कोडरमा प्रखंड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना है. जिसे रंग रोगन और मरम्मती के बाद आयुष्मान वार्ड का नाम दिया गया है. इस भवन के बाहर चारदीवारी का भी निर्माण किया गया है. इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दूसरे भवन में भी रंग रोगन और मरम्मती का कार्य किया गया है, लेकिन टेंडर की प्रक्रिया बाद में अपनाई गई है. इन दोनों भवनों के रंग रोगन और मरम्मतीकरण पर तकरीबन 10-10 लाख रुपये का टेंडर निकाला गया. नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश राम के अनुसार यह योजना लूट की योजना है और ठेकेदार के जरिए अधिकारी लाभान्वित हो रहे हैं. इस बाबत उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है. 

मरम्मत के बाद निकाला 6 लाख का टेंडर
इधर झलपो में बने क्षतिग्रस्त आंगनवाड़ी केंद्र का भी मरम्मतीकरण कर दिया गया और बाद में इसके मरम्मतीकरण के लिए भी 6 लाख रुपये के टेंडर निकाले गए. हालांकि टेंडर निकालने से पहले ही मरम्मती का कार्य तकरीबन 80 फीसदी पूरा कर लिया गया है. कांग्रेस नेता सईद नसीम का मानना है कि पहले काम और बाद में टेंडर के मामले में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को पार कर ली है. उन्होंने इस बाबत सरकार से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा की भ्रष्टाचार के इस खेल से सरकार को राजस्व की भी क्षति हो रही है. 

कई योजनाओं पर पहले ही काम पूरा
नगर परिषद के इन 3 योजनाओं के अलावे कोडरमा से लोकाई तकरीबन 3 किलोमीटर सड़क की मरम्मती भी 18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के कोडरमा पहुंचने के पहले ही कर दी गई और अब पथ निर्माण विभाग के द्वारा उस योजना के लिए 25 लाख रुपये का टेंडर निकाला गया है. इसके अलावा कोडरमा कोर्ट परिसर और जज आवास में भी मरम्मती और निर्माण कार्य को लेकर आज टेंडर निकाला जाना है, जबकि इन योजनाओं पर पहले ही कार्य पूरा कर लिया गया है. 

कई मामलों में जांच जारी
उपायुक्त आदित्य रंजन का कहना है कि जो काम कराए गए उन पर तत्काल कार्य किया जाना जरूरी था, उन्होंने ऐसे मामले की जांच की बात कही है. वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार का कहना है कि जिन योजनाओं पर कार्य किया गया है उसके लिए योजना चयन समिति से स्वीकृति दी गई थी और कुछ योजनाओं पर संवेदक द्वारा कार्य किए जाने की मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़िएः तेजस्वी से आदित्य ठाकरे की मुलाकात पर भाजपा का तंज, सीखने आ रहे हैं भ्रष्टाचार

Trending news