बेगूसराय में 370 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1790373

बेगूसराय में 370 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

बीती रात तेघड़ा थाने की पुलिस ने प्रतिबंधित कर सिरप के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है और एक चार पहिया वाहन को भी जब्त किया है.

बेगूसराय में 370 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

बेगूसराय: बिहार में लागू शराबबंदी के बीच शराब कारोबारियों और नशेरियों के द्वारा नशे के विभिन्न सामानों की तस्करी की जा रही है. जिसमें प्रतिबंधित कफ सिरप भी कारोबारियों के द्वारा मंगाया और बेचा जा रहा है, लेकिन पुलिस ने भी कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है. 

पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार
इसी कड़ी में बीती रात तेघड़ा थाने की पुलिस ने प्रतिबंधित कर सिरप के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है और एक चार पहिया वाहन को भी जब्त किया है. गिरफ्त में आए तस्करों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरी गंज के रहने वाले रूपेश कुमार और गोलू कुमार एवं बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर के रहने वाले निर्मल कुमार के रूप में की गई है. 

370 पीस कफ सिरप को बेचने की फिराक में थे तीनों आरोपी 
बताया जा रहा है कि सभी व्यक्ति 370 पीस कफ सिरप के साथ तेघड़ा के पूर्वी बाजार पहुंचे थे. जहां किसी स्थानीय धंधेबाज के हाथ बेचना था, लेकिन पुलिस को सूचना मिली और उसने कफ सिरप के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

यह भी पढ़ें- पटना पहुंचे टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर बरसे

तीनों आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस 
फिलहाल गिरफ्त में आए कारोबारियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं कारोबारियों ने बताया कि बलिया थाना क्षेत्र में उन्हें कफ सिरप की खेप सड़क किनारे फेंकी हुई मिली थी और उसी को तेघड़ा थाना क्षेत्र में बेचने का प्रयास कर रहे थे. 

इनपुट- जितेंद्र चौधरी

यह भी पढ़ें- बेगूसराय में रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें- Bihar: मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की गोली मारकर हत्या, फायरिंग में बॉडीगार्ड की भी मौत

Trending news