24 जुलाई को 10 उड़ानों के जरिए 1651 यात्रियों ने यात्रा की है. निश्चित रूप से यात्रियों की घटती संख्या एक चिंता का विषय है. यात्रियों का कहना है की पटना की अपेक्षा कई जगहों की हवाई यात्रा दरभंगा से दोगुनी से भी अधिक ली जा रही है.
Trending Photos
दरभंगाः Darbhanga Airport: उड़ान योजना के तहत दरभंगा से हवाई यात्रा शुरू होते ही पूरे मिथिलांचल में खुशी की लहर दौड़ गई थी. वहीं लगातार यहां से हवाई यात्रा में यात्री की संख्या कीर्तिमान बना रही थी, लेकिन अब यहां से यात्री मुंह मोड़ने लगे हैं और पटना का रुख करने लगे हैं. वजह, वजह है यहां से यात्रा की आधिक कीमत. यात्री इसके लिए टिकट की अधिक कीमत एवं बुनियादी सुविधाओं के अभाव को बड़ा कारण मान रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो बीते 20 जुलाई को कुल 10 उड़ानों में 1496 यात्रियों ने ही उड़ान भरी.
1651 यात्रियों ने 24 जुलाई को भरी उड़ान
24 जुलाई को 10 उड़ानों के जरिए 1651 यात्रियों ने यात्रा की है. निश्चित रूप से यात्रियों की घटती संख्या एक चिंता का विषय है. यात्रियों का कहना है की पटना की अपेक्षा कई जगहों की हवाई यात्रा दरभंगा से दोगुनी से भी अधिक ली जा रही है. वहीं यहां पर बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है. जिस कारण यात्री यहां से मुंह मोड़ने लगे हैं. ये यात्री के अनुभवों के मुताबिक, बेंगलुरू से पटना जाना कुछ सस्ता है. वहां से4500 से 5000 रुपये के करीब किराया आता है. इमरजेंसी में दरभंगा से बोर्डिंग पास लेकर 11000 रुपये कीमत देनी पड़ी.
यात्रियों को हो रही है परेशानी
इस बाबत एक महिला यात्री ने भी कहा कि पटना की अपेक्षा यहां से किराया ज्यादा है. किराए को कम करना चाहिए, लेकिन यहां से हवाई यात्रा बंद होने की गुंजाइश नहीं है. क्योंकि यहां ट्रैफिक काफी है साथ ही कुछ बोर्ड ऐसे लगाया जाना चाहिए जिससे यात्री को समझ में आए कहां से प्रवेश करना है और कहां से बाहर निकलना है. यात्री अकबर ने बताया कि यहां सबसे बड़ी असुविधा यह है कि स्टेशन की तरह हम ट्रॉली लेकर जा रहे हैं. मैनेजमेंट इस पर ध्यान नहीं दे रही है. ऐसे में यात्रियों की कमी लाजमी है. वहीं किराए को लेकर भी एयरलाइंस कंपनी की मोनोपोली है. वजह जो भी हो. ऐसे में यात्री की कमी होनी लाजमी है.