Stone Pelting: बिहार के दरभंगा में विवाह पंचमी झांकी पर पथराव का मामला सामने आय़ा है. पुलिस फिलहाल पूरे इलाके में कैंप कर रही है.
Trending Photos
दरभंगा: बिहार के दरभंगा में राम विवाह पंचमी के मौके पर निकली गई झांकी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर और लाठी डंडे चले हैं. वहीं स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है. पथराव मामले में दरभंगा पुलिस की टीम रात भर बाजितपुर और तरौनी में कैंप करती रही. जिस इलाके से जुलूस आई थी उस इलाके में भी लगातार गस्ती कर रही है. वहीं दरभंगा एसएसपी ने निर्देश दिया है कि उनकी पहली प्राथमिकता शांति व्यवस्था कायम रखना है स्थिति अभी सामान्य है. सिटी एसपी अशोक कुमार डीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर मौजूद है.
वहीं इस मामले में आज वीडियो फुटेज और सीसीटीवी के आधार पर दोषियों को चिन्हित कर उन्हें नामजद बना सकती है. बता दें कि पूरा मामला दरभंगा के नगर थाना इलाके के बाजितपुर की है. मिली जानकारी के अनुसार झांकी को तरौनी से बाजितपुर में स्थित मस्जिद तक जाना था. फिर बाजितपुर से झांकी वापस होने वाली थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रशासन को इस झांकी को लेकर कोई सूचना नहीं मिली थी.
वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि कि लोगों से जब इस झांकी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि कई सालों से विवाह पंचमी की झांकी निकलती है और प्रशासन से कभी इसकी मंजूरी नहीं ली जाती है. आज से पहले कभी भी जुलूस के चलते यहां विवाद नहीं हुआ है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है. उसके बाद ही कोई एक्शन लिया जाएगा. पुलिस पूरे इलाके में शांति बहाल करने के लिए फ्लैग मार्च कर रही है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!