Patna University: पटना यूनिवर्सिटी हुआ रणक्षेत्र में तब्दील, जैकसन और इकबाल हॉस्टल के छात्रों के बीच बमबाजी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1778386

Patna University: पटना यूनिवर्सिटी हुआ रणक्षेत्र में तब्दील, जैकसन और इकबाल हॉस्टल के छात्रों के बीच बमबाजी

Patna University: राजधानी पटना के पिरबोहर थाना इलाके के अशोक राजपथ पटना यूनिवर्सिटी में इकबाल और जैकसन हॉस्टल के छात्रों के बीच गुरुवार के दिन जमकर बवाल हुआ. इकबाल हॉस्टल के छात्रों ने पहले जैक्शन हॉस्टल के छात्रों के साथ मारपीट की. जिसके बाद जैकसन हॉस्टल के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई.

Patna University: पटना यूनिवर्सिटी हुआ रणक्षेत्र में तब्दील, जैकसन और इकबाल हॉस्टल के छात्रों के बीच बमबाजी

पटना:Patna University: राजधानी पटना के पिरबोहर थाना इलाके के अशोक राजपथ पटना यूनिवर्सिटी में इकबाल और जैकसन हॉस्टल के छात्रों के बीच गुरुवार के दिन जमकर बवाल हुआ. इकबाल हॉस्टल के छात्रों ने पहले जैक्शन हॉस्टल के छात्रों के साथ मारपीट की. जिसके बाद जैकसन हॉस्टल के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. वहीं इस दरमियान दोनों हॉस्टल के छात्रों के बीच फायरिंग और बम बाजी की. घटना को अंजाम दिया गया मारपीट की इस घटना में इकबाल हॉस्टल के कई छात्र घायल हो गए. जिन्हें पटना के पीएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पिरबोहर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे मामले की पड़ताल में जुटी है. बता दें कि पीयू कैंपस के हॉस्टल में आए दिन छात्रों के बीच मारपीट की घटना सामने आती रहती है. ताबड़तोड़ बमबारी और गोलियों की तड़तड़ाहट से कॉलेज के कैंपस में भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि इकबाल हॉस्टल और जैक्सन हॉस्टल के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में काफी दिनों से खींचतान जारी है. इसके बाद लाठी-डंडे के साथ कई राउंड फायरिंग और करीब आधा दर्जन बम दोनों तरफ से चले.

बता दें कि कॉलेज के कैंपस में पटना पुलिस का टीओपी थाना भी बना हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पीरबहोर थाने की टीम कॉलेज के कैंपस में लगे CCTV खंगालने में जुटी हुई है. घटना में शामिल सभी छात्रों की पहचान की जा रही है. इसके साथ ही कॉलेज प्रशासन से बातचीत की जा रही है. वहीं कॉलेज प्रशासन इस घटना के बाद हॉस्टल को खाली कराने पर भी विचार कर रही है. हालांकि इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

इनपुट- प्रकाश सिन्हा

ये भी पढ़ें- विजय सिंह की मौत के अकेले जिम्मेदार हैं नीतीश कुमार, ममता बनर्जी की राह पर चल रहे हैं मुख्यमंत्री: गिरिराज सिंह

Trending news