Bokaro News: पीड़ित महिला पर आरोप है कि वह कॉलोनी की एक नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गई थी. हालांकि, पुलिस की मदद से लड़की को बरामद कर लिया गया था.
Trending Photos
Bokaro Crime News: झारखंड के बोकारो जिले में तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है. घटना गोमिया थाना क्षेत्र के सीसीएल कॉलोनी का है. बताया जा रहा है कि यहां मां और बेटी को जूता का माला पहनाकर और मुंह काला करके बाजार में घुमाने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस थाना पहुंचा. ये एक नाबालिक लड़की को एक महीने पहले भगाकर ले जाने का मामला है. जिसे गोमिया थाना पुलिस ने बेरमो से बरामद किया था.
बता दें कि लगभग एक महीने पहले क्वॉर्टर छोड़कर भागी एक महिला को वापस लौटने पर कॉलोनी में मुंह काला करके और जूता चप्पल की माला पहनाकर घुमाया गया, साथ में महिला की नाबालिग बेटी को भी मुंह काला कर और जूतों चप्पलों की माला पहनाई. पीड़ित मां और बेटी अब पुलिस का शरण में है. कॉलोनी की महिलाओं का कहना है कि लगभग एक महीने पहले आरोपी महिला और उसकी नाबालिग बेटी दोनों ने मेला दिखाने की बात कहकर परिवार को बिना कुछ बताए कॉलोनी की एक अन्य नाबालिग छात्रा को घर से भगा ले गए थे. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद जब छात्रा नहीं मिली तो इसकी शिकायत गोमिया थाना में दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें- दूल्हे ने कर दी ऐसी हरकत कि दुल्हन को आ गया गुस्सा, फिर पूरी बारात बना ली गई बंधक
पुलिस की मदद से छात्रा को बेरमो से बरामद किया जिसके बाद उसे लेकर परिजन घर लौट आए. पुलिस ने कारवाई का आश्वासन भी दिया था, लेकिन जब आरोपी महिला और उसकी बेटी दोनों कॉलोनी स्थित अपने क्वॉटर लौट आए तो हमलोगों ने सामाजिक तौर पर सजा देने की ठानी और दोनों मां बेटी का मुंह काला कर और जूता-चप्पल की माला पहना कॉलोनी में घुमाया. ये इसलिए किया गया ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो. वहीं समाज की तालिबानी सजा की शिकार मां बेटी अभी पुलिस के संरक्षण में गोमिया थाना में हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!