BPSC Exam: बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स की परीक्षा में शामिल होने वालों के लिए जरूरी जानकारी, आपकी एक गलती कर सकती है साल खराब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2553307

BPSC Exam: बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स की परीक्षा में शामिल होने वालों के लिए जरूरी जानकारी, आपकी एक गलती कर सकती है साल खराब

BPSC 70th Prelims Exam: बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए जरूरी जानकारी है. जिसका पालन परीक्षार्थियों को किसी भी हाल में करना होगा.  

BPSC 70th Prelims Exam

BPSC 70th Prelims Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए ये खबर काफी काम की हो सकती है. इस परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर दिन शुक्रवार को किया गया है. बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा इस बार केवल एक शिफ्ट में आयोजित की गई है. इसके लिए उम्मीदवारों को सुबह 11 बजे तक परीक्षा केंद्र किसी भी हाल में पहुंचना होगा, तब ही वे परीक्षा में बैठ पाएंगे. आयोग के अनुसार, परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को जाने के लिए सुबह 9.30 बजे से एंट्री मिलना शुरू हो जाएगा. 11 बजे के बाद परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा और फिर किसी को भी परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी. बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 12 बजे से शुरू हो जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए हम आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण 5 बातें लेकर आए है. 

  1. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह 9 बजकर 30 मिनट से एंट्री मिलना शुरू हो जाएगी. परीक्षा से एक घंटा पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंच जाना है. एक घंटा पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री मिल जाएगी. ध्यान रहें कि 11 बजे के बाद एंट्री नहीं मिलेगी और 12 बजे परीक्षा शुरू हो जाएगी. 
  2. परीक्षार्थी परीक्षा देने जाते समय इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, स्मार्ट वॉच आदि जैसा सामान ले जाना मना है. यदि किसी भी अभ्यर्थी के पास परीक्षा देते वक्त ये सामान मिलता है तो उसे कदाचार माना जाएगा. 
  3. वहीं परीक्षा देते समय कोई भी परीक्षार्थी मार्कर, व्हाइटनर, ब्लेड, इलेक्ट्रॉनिक पेन जैसे सामान परीक्षा केंद्र में ना ले जाए और ना ही इन सब का परीक्षा में प्रयोग करें. इन सबका प्रयोग करने पर परीक्षार्थी का एक तिहाई अंक दंड स्वरूप काट लिया जाएगा. 
  4. किसी भी परीक्षार्थी के पास इलेक्ट्रॉनिक सामान पाए जाने पर इस साल की परीक्षा सहित अगले पांच सालों के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. इसी के साथ यदि कोई व्यक्ति परीक्षा को लेकर भ्रामक अफवाह फैलाता है तो उसे 3 साल के लिए आयोग की परीक्षा से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. 
  5. परीक्षा देते जाते वक्त अपने साथ वैलिड आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और एडमिट कार्ड के साथ-साथ उसकी एक फोटो कॉपी भी साथ ले जाए. इसी के साथ परीक्षार्थी का बायोमेट्रिक भी किया जाएगा.

Trending news