BPSC Paper Leak: वरुण गांधी ने नीतीश को लिखा पत्र,बीपीएससी अध्यक्ष को करने की मांग की
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1212002

BPSC Paper Leak: वरुण गांधी ने नीतीश को लिखा पत्र,बीपीएससी अध्यक्ष को करने की मांग की

BPSC Paper Leak: बीपीएससी का प्रश्नपत्र इसी साल 8 मई को लीक हुआ था. बिहार सरकार के गृह विभाग ने आर्थिक अपराध शाखा के एक एसपी रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया है.

BPSC Paper Leak: वरुण गांधी ने नीतीश को लिखा पत्र,बीपीएससी अध्यक्ष को करने की मांग की

पटना: BPSC Paper Leak: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के प्रश्नपत्र लीक मामले की गहन जांच की मांग की है. वरुण गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बीपीएससी अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग करते हुए पत्र अपलोड किया है.

वरुण गांधी ने ट्वीट कर सीएम नीतीश से की मांग
उन्होंने लिखा, 'बीपीएससी का प्रश्नपत्र लीक होना छह लाख छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. कई छात्रों ने मुझसे मदद के लिए संपर्क किया है. हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मामले की गहन जांच कराने, मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने और बीपीएससी के अध्यक्ष की बर्खास्तगी की मांग करते हैं. उन्हें लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, जिसके परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर अपराध हुआ.'

एसआईटी कर रही मामले की जांच
बीपीएससी का प्रश्नपत्र इसी साल 8 मई को लीक हुआ था. बिहार सरकार के गृह विभाग ने आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के एक एसपी रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया है. इस मामले में अब तक 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

(आईएएनएस)

Trending news