नामांकन और मुलाकात के पहले डॉक्टर सुभाष चंद्रा जयपुर के मोतीडूंगरी गणेश मंदिर. यहां उन्होंने भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया और प्रथम पूज्य दरबार में हाजिरी लगाई.
Trending Photos
दिल्ली/पटना: Rajya Sabha Chunav 2022: राज्यसभा चुनाव के नामांकन का आज आखिर दिन है. इस बीच, राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने आज अपना नामांकन भर दिया है. उन्होंने बीजेपी समर्थित राज्यसभा प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा भरा. नामांकन करने के पहले डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने जयपुर में बीजेपी विधायकों और राज्य के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की.
मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में की पूजा
नामांकन और मुलाकात के पहले डॉक्टर सुभाष चंद्रा जयपुर के मोतीडूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया और प्रथम पूज्य दरबार में हाजिरी लगाई.
अगस्त में खत्म हो रहा था कार्यकाल
जानकारी के अनुसार, डॉक्टर सुभाष चंद्रा का कार्यकाल इस साल 1 अगस्त को खत्म हो रहा था. पिछले बार वह हरियाणा से राज्यसभा सदस्य चुने गए थे. बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए 24 मई को अधिसूचना जारी की गई थी. 31 मई यानी आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है. 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. तो वहीं 3 जून तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं.
10 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान
इसके बाद 10 जून को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती का काम 10 जून शाम 5 बजे से शुरु कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि राज्यसभा की 245 सीटों में से इस साल 21 जून से 1 अगस्त के बीच 15 राज्यों की 57 राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.