IAF Agnipath Recruitment 2022: भारतीय वायुसेना में 'अग्निवीरों' की 24 जून से शुरू होगी भर्ती, जानें क्या है चयन प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1226293

IAF Agnipath Recruitment 2022: भारतीय वायुसेना में 'अग्निवीरों' की 24 जून से शुरू होगी भर्ती, जानें क्या है चयन प्रक्रिया

वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से चयन प्रक्रिया 24 जून से शुरू हो रही है. योजना के तहत 17 से 23 साल के बीच का कोई भी भारतीय आवेदन कर सकता है. इसके लिए उसे सबसे पहले मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा.

IAF Agnipath Recruitment 2022: भारतीय वायुसेना में 'अग्निवीरों' की 24 जून से शुरू होगी भर्ती, जानें क्या है चयन प्रक्रिया

पटना : IAF Agnipath Recruitment 2022: देश के कई राज्यों में 'अग्निपथ' योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. भारतीय वायुसेना ने इन सब के बीच भर्ती की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है. भारतीय वायुसेना की इच्छा रखने वाले युवा 24 जून से आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है. वायु सेना की तरफ से जारी रिलीज में सेवा से संबंधित सभी जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि 'अग्निपथ' योजना के जरिये सेना में शामिल होने वाले 'अग्निवीरों' की योग्यता क्या होनी चाहिए. उनकी सैलरी क्या होगी और उन्हें छुट्टी कितनी मिलेगी. इसके अलावा उनकी ट्रेनिंग कैसे होगी.

वायुसेना में 24 जून से शुरू हो रही प्रक्रिया
वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से चयन प्रक्रिया 24 जून से शुरू हो रही है. योजना के तहत 17 से 23 साल के बीच का कोई भी भारतीय आवेदन कर सकता है. इसके लिए उसे सबसे पहले मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा. हालांकि पहले साल के लिए उम्र की उपरी सीमा 23 साल रखी गई है. 'अग्निवीरों' को साल में 30 छुट्टियां मिलेंगी, वहीं, डॉक्टर के परामर्श के हिसाब से मेडिकल लीव भी दिया जाएगा.

सेना में चार साल के लिए होगी भर्ती
वायुसेना की तरफ से जारी किये गए विवरण के अनुसार, 'अग्निवीरों' की भर्ती एयरफोर्स एक्ट 1950 के तहत 4 साल के लिए होगी. वायुसेना में अग्निवीरों का एक अलग रैंक होगा जो मौजूदा रैंक से अलग होगा. अग्निवीरों को अग्निपथ स्कीम की सभी शर्तों को मानना होगा. चार साल की सेवा के बाद 25% 'अग्निवीरों' को रेगुलर कैडर में लिया जाएगा. इन 25 फीसदी 'अग्निवीरों' की नियुक्ति सेवा काल में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर तय की जाएगी.

'अग्निवीरों' की क्या होगी उम्र 
केंद्र की अग्निपथ योजना के तहत इस साल 46 हजार युवाओं को सहस्त्र बलों में शामिल किया जाना है. अग्निवीरों की उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच होगी और 30 से 40 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा. पहली बार के लिए उपरी उम्र सीमा को बढ़ाकर 23 साल कर दिया गया है.

ये भी पढ़िए- वेतन और एक्‍सपीरिएंस सर्ट‍िफिकेट के साथ NHAI में इंटर्नश‍िप करें सिविल इंजीनियर‍िंग के छात्रों, जानिए आवेदन प्रक्रिया

Trending news