सरदार पटेल छात्रावास से पुलिस ने बरामद किया बारूद, क्या पटना को दहलाने की थी साजिश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1235332

सरदार पटेल छात्रावास से पुलिस ने बरामद किया बारूद, क्या पटना को दहलाने की थी साजिश

पुलिस के मुताबिक, लगातारा सूचना मिल रही थी कि कई छात्रावासों में लगातार असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग रहा है. जहां छापेमारी के दौरान बरामद सामानों के अलावा अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों को हटाया गया. इसमें तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिए गए. हालांकि पूछताछ के बाद हिरासत में लिए गए छात्रों को छोड़ दिया गया. 

सरदार पटेल छात्रावास से पुलिस ने बरामद किया बारूद, क्या पटना को दहलाने की थी साजिश

पटनाः कदमकुआं थाने की पुलिस ने बीते देर शाम सरदार पटेल छात्रावास में छापामारी की. इस दौरान यहां बारूद, तार, सुतली बरामद की गई. इस दौरान कुल सात स्टील के डब्बे,डब्बे में लपेटा हुआ तार. 550 ग्राम से अधिक  बारूद की बरामदगी की गई जिसे पुलिस ने सभी को जब्त कर ममला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है. कदम कुआं थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया की हाल के दिनों में लगातार असामाजिक तत्व के जमावड़ा होने की सूचना को लेकर सैदपुर हॉस्टल पटेल हॉस्टल समेत अन्य कई हॉस्टलों में एक साथ छापेमारी की गई थी. 

पूछताछ के बाद छोड़े गए छात्र
पुलिस के मुताबिक, लगातारा सूचना मिल रही थी कि कई छात्रावासों में लगातार असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग रहा है. जहां छापेमारी के दौरान बरामद सामानों के अलावा अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों को हटाया गया. इसमें तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिए गए. हालांकि पूछताछ के बाद हिरासत में लिए गए छात्रों को छोड़ दिया गया. लेकिन छापेमारी लगातार जारी है. वहीं पटना के सिटी एसपी अमरीश राहुल ने बताया की अग्निपथ योजना का विरोध के कारण आईबी की अलर्ट रिपोर्ट के कारण छापेमारी की गई जहां पर बम बनाने के विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

पटना को दहलाने की साजिश
बीते दिन सैदपुर हॉस्टल के पास वर्चस्व को लेकर एक लस्सी दुकानदार पर बम से जानलेवा हमला किया गया था. पीड़ित के द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर हॉस्टल के छात्रों द्वारा मारपीट करने की गई थी इसे देखते हुए पुलिस ने छापेमारी कर हॉस्टल प्रशासन को सख्त हिदायत दी थी. पुलिस ने चेताया था कि अनाधिकृत रूप से रहने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. हॉस्टल में विस्फोटक की बरमादगी को लेकर हॉस्टल प्रशासन पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. आईबी के अलर्ट के बाद पुलिस की पड़ताल में विस्फोटक मिलना कही न कहीं प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. इससे पटना को दहलाने की साजिश से इंकार नही किया जा सकता. हालांकि सिटी एसपी मध्य ने किसी बड़ी घटना से इनकार किया है. उनका कहना है कि पटना पुलिस सतर्कता बरत रही है. 

यह भी पढ़िएः बीते 10 सालों से रोहतास पुलिस के लिए सिर दर्द बना मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश

Trending news