Bihar Jharkhand News in Hindi, 14 July 2022: पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने कहा है कि गिरफ्तार लोग देश विरोधी गतिविधि में शामिल थे. उन्होंने कहा कि इस मामले में तीन लोग अबतक गिरफ्तार हुए हैं.
Trending Photos
Bihar News: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ इलाके से आतंकी गतिविधियों में शामिल दो संदिग्धों को स्थानीय पुलिस और जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं. सबसे सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना दौरे के ठीक 1 दिन पहले खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद इनकी गिरफ्तारी हुई गिरफ्तारी के बाद इनके पास से काफी अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं.
इसके अलावा पाकिस्तान और कई अन्य देशों से इनके संबंध उजागर हुए हैं और ये आतंकी फुलवारी शरीफ में बाकायदा एक ट्रेनिंग कैंप का आयोजन कर उसमें युवाओं को ट्रेनिंग दिया करते थे और उन्हें बरगलाने का काम किया करते थे. दस्तावेजों में देश विरोधी साजिशों का भी पता चला है गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों में एक का नाम मोहम्मद जलालुद्दीन है जो झारखंड पुलिस का रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर है और दूसरे का नाम अतहर परवीन है जो सिमी के पूर्व सदस्य रह चुका है और कई गतिविधियों में शामिल होने का सबूत प्राप्त हुआ है.