हार्डकोर नक्सली एरिया कमांडर वीडियो कोरा गिरफ्तार, 17 से अधिक अपराधिक मामले हैं दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1252191

हार्डकोर नक्सली एरिया कमांडर वीडियो कोरा गिरफ्तार, 17 से अधिक अपराधिक मामले हैं दर्ज

एसटीएफ एवं मुंगेर पुलिस ने एडीजी अभियान एवं एसपी मुंगेर के निगरानी में गुप्त सूचना के आधार पर हार्डकोर नक्सली एरिया कमांडर वीडियो कोरा उर्फ कारेलाल एवं उसके एक महिला सहयोगी लखीसराय जिले के बरमसिया निवासी पोली कुमारी को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के बिसरख थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.&

 (फाइल फोटो)

Munger: एसटीएफ एवं मुंगेर पुलिस ने एडीजी अभियान एवं एसपी मुंगेर के निगरानी में गुप्त सूचना के आधार पर हार्डकोर नक्सली एरिया कमांडर वीडियो कोरा उर्फ कारेलाल एवं उसके एक महिला सहयोगी लखीसराय जिले के बरमसिया निवासी पोली कुमारी को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के बिसरख थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.  

नक्सली वीडियो कोरा पर मुंगेर लखीसराय एवं के विभिन्न थाना में लगभग 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं,  जबकि पोली कुमारी मुंगेर एवं लखीसराय के तीन थाना में तीन मामले दर्ज हैं. 

एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, एएसपी अभियान कुणाल कुमार, सदर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद एवं जमालपुर एसटीएफ डीएसपी सुनील कुमार शर्मा ने एसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी. इस दौरान एसपी ने बताया कि मुंगेर के नक्सल प्रभावित धरहरा  हवेली  खड़गपुर एवं गंगटा  थाना क्षेत्र में लगातार मुंगेर पुलिस एसटीएफ एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बल के द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके डर से सभी नक्सली या तो आत्मसमर्पण कर रहे हैं अथवा हुए मुंगेर छोड़कर दूसरे जगह भाग रहे हैं. 

उन्होंने आगे बताया कि इस क्रम में नक्सली वीडियो को आपने महिला सहयोगी पोली कुमारी के साथ गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश जा कर रहा था जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार कर लिया गया.  एसपी ने बताया कि मुंगेर क्षेत्र में अभी दस नक्सली है, जिन पर बिहार एवं झारखंड में अलग-अलग नाम की राशि घोषित है. उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

Trending news