बिहार पुलिस की रायफल ने दिया धोखा, सही समय पर नहीं कर सकी फायर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1215023

बिहार पुलिस की रायफल ने दिया धोखा, सही समय पर नहीं कर सकी फायर

Bihar Police: पूर्व मंत्री की मौत की खबर मिलने के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. उनके अंतिम संस्कार के समय गार्ड ऑफ ऑनर देने के दौरान बिहार पुलिस की अंग्रेजों के जमाने की थ्री नॉट थ्री की रायफल जबाब दे गयी. 

बिहार पुलिस की रायफल ने दिया धोखा, सही समय पर नहीं कर सकी फायर

पटनाः बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज के रहने वाले पूर्व मंत्री योगेंद्र पांडे की हृदय गति रुकने से बुधवार को निधन हो गया. पूर्व मंत्री की मौत की खबर मिलने के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. उनके अंतिम संस्कार के समय गार्ड ऑफ ऑनर देने के दौरान बिहार पुलिस की अंग्रेजों के जमाने की थ्री नॉट थ्री की रायफल जबाब दे गयी. जिसका वीडियो बनाकर वहां मौजूद लोगों ने वायरल कर दिया.

ठांय-ठांय की अवाजों के बीच एक जवान परेशान

पूर्व मंत्री योगेन्द्र पांडे का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए चिता पर रखा हुआ था. गार्ड ऑफ ऑनर के लिए फुल ड्रेस में पुलिस के जवान अंतिम संस्कार वाले स्थान पर पहुंचे हुए थे. लाईन में सभी जवान थ्री नॉट थ्री की रायफल लिए खड़े हुए थे. उनकी अगुवाई कर रहे शोक सलामी कमान्डर ने सभी से सावधान, विश्राम कराने के बाद जवानों को कंधे पर शस्त्र रखने का आदेश दिया. फिर अंतिम सलामी का आदेश देते ही जवानों ने कंधे पर रखे रायफल से फायर करना शुरु कर दिया. ठांय-ठांय की आवाजे आने लगी. लेकिन इसी दौरान बेचारा एक जवान परेशान दिख रहा था. बार-बार रायफल का बोल्ट चढ़ाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बोल्ट फंस जा रहा था. काफी प्रयास के बाद एक बार बोल्ट चल गया. फिर ट्रिगर दबाते ही गोली फुस्स हो गयी. जिसका वीडियो वहां मौजूद लोग बना रहे थे. उसी में से किसी ने वीडियो को वायरल कर दिया.

DSP से लेकर अन्य अधिकारी थे अचंभित

वीडियों में देखा गया कि परेशान सिपाही के बगल के दूसरे जवान का रायफल भी किच करता दिख रहा है. जिस कारण वह जवान भी परेशान दिखाई देता है. इसके अलावा उसी पंक्ति में तीसरे नंबर पर खड़े जवान ने दो तीन फायर करने के बाद रायफल की स्थिति भांप कर कंधे पर ही उसी पोजिशन में उसे छोड़ दिया. इन जवानों की परेशानी देख वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी अचंभित नजर आ रहे थे. उपस्थित पदाधिकारी जवानों को राइफल सही तरीके से रखने की सलाह देते भी दिख रहे हैं. लेकिन पहले रायफल से गोली फायर हो, तब ना. अंत में शोक सलामी कमाण्डर खुद जवान से राइफल लेकर रायफल में फंसी गोली को पहले फायर करने फिर फायर नही होने पर निकालने की कोशिशें करते दिखाई दिए.

यह भी पढ़े- Caste Census: अगले आठ महीने में बिहार में होगी जातीय जनगणना, जानें आखिरी बार कब इकठ्ठा किये गए थे आंकड़ें

Trending news