Murder in Munger: पत्नी को विदा कराने गए बिहार पुलिस के जवान ने ससुर को मारी गोली, मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1204790

Murder in Munger: पत्नी को विदा कराने गए बिहार पुलिस के जवान ने ससुर को मारी गोली, मौत

Murder in Munger: जानकारी के मुताबिक, घटना मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के घोसी टोला की है. घोसी टोला निवासी बैंककर्मी गिरधर साव की बेटी आंचल कुमारी की शादी नालंदा जिला के मई हिलसा निवासी सोनू से हुई थी. सोनू, बिहार पुलिस में जवान और वर्तमान में जमुई एसपी आवास के लोगर सेल में कार्यरत है. 

Murder in Munger: पत्नी को विदा कराने गए बिहार पुलिस के जवान ने ससुर को मारी गोली, मौत

मुंगेर: Murder:बिहार के मुंगेर से एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है. यहां एक दामाद ने अपने ससुर और साले पर फायरिंग कर दी. गोली लगते ही ससुर की मौत हो गई, जब साला गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आरोपी ने आत्मसमर्पण भी कर दिया. वारदात का कारण पारिवारिक बताया जा रहा है. सामने आया है कि आरोपी युवक अपनी पत्नी को विदा कराने आया था, लेकिन ससुर और साले इसका विरोध कर रहे थे. आरोपी बिहार पुलिस का जवान है. 

बिहार पुलिस में कार्यरत है आरोपी
जानकारी के मुताबिक, घटना मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के घोसी टोला की है. घोसी टोला निवासी बैंककर्मी गिरधर साव की बेटी आंचल कुमारी की शादी नालंदा जिला के मई हिलसा निवासी सोनू से हुई थी. सोनू, बिहार पुलिस में जवान और वर्तमान में जमुई एसपी आवास के लोगर सेल में कार्यरत है. आंचल की शादी एक साल पूर्व 16 जुलाई 2021 में हुई थी. शादी के कुछ दिन के बाद से पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ता गया. मामला कई बार थाना स्तर से लेकर सामाजिक स्तर तक समझौते तक पहुंचा, लेकिन हर बार मामला और बिगड़ता ही गया. जब बात नहीं बनी तो आंचल हारकर अपने मायके घोसी टोला आकर रहने लगी. कुछ दिनों से फिर से बातचीत शुरू हुई थी. इस दौरान सोनू पत्‍नी आंचल को विदा कराने अचानक से ससुराल पहुंच गया.

पति करने लगा था खराब व्यवहारः पत्नी का आरोप
अभियुक्त की पत्नी आंचल कुमारी ने बताया कि, उन दोनों ने लव मैरिज की थी, जिसको परिवार वालों ने स्वीकार कर लिया था. किंतु, शादी के बाद पति एवं अभियुक्त सोनू कुमार का व्यवहार बदल गया और लगातार गाली- गलौज करता था. मैं उनके व्यवहार को देखते हुए नहीं जाना चाह रही थी. घर- परिवार वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे. इसीलिए मैं वहां नहीं जाना चाहती थी. मेरी समझ से हत्या का एकमात्र कारण मेरी बिदागरी नहीं होना है. आंचल ने बताया की शादी के बाद से उनका पति सोनू उनके साथ मारपीट किया करता था. इसको लेकर कई बार परिवार के बीच समझौता भी करवाया गया, लेकिन पर सोनू नहीं सुधरा और भी ज्यादा मारपीट करने लगा. इस वजह से वह अपने मायका आकर रहने लगीं. उन्‍होंने बताया कि सोनू मंगलवार को अचानक से घर पहुंचकर उनको अपने साथ चलने के लिए, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण उन्‍होंने जाने से मना कर दिया. बुधवार सुबह में सोनू ने उनके पिता और भाई को गोली मार दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़िएः सालों से जेल में बंद बिहार के नेता आंनद मोहन, मां ने रिहाई को लेकर शुरू किया यह काम

Trending news