बिहार के बेतिया में हुआ भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1245233

बिहार के बेतिया में हुआ भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

हादसे के बाद आरोपित चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. मृतकों की पहचान शिव मुखिया, दशरथ मुखिया और नूतन मुखिया के रूप में हुई है.

हादसे के बाद आरोपित चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.

पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया शहर में मंगलवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा परसा मढ़िया चौक के पास बेतिया-लौरिया मुख्य मार्ग पर हुआ. 

चालक वाहन फरार
हादसे के बाद आरोपित चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. मृतकों की पहचान शिव मुखिया, दशरथ मुखिया और नूतन मुखिया के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि दशरथ मुखिया बीमारी से पीड़ित थे और उनके बेटे शिव मुखिया और उनके चाचा नूतन मुखिया इलाज के लिए मोतिहारी जा रहे थे. 

एसयूवी ने मारी टक्कर
खबर के मुताबिक, जब वे परसा मठिया चौक पहुंचे तो सामने से आ रही एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाया और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई.

टाउन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, 'हमने वाहन को जब्त कर लिया है और आरोपियों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं.'

(आईएएनएस)

Trending news