बिहार के गया जिले के बोधगया के एक निजी होटल में आज शनिवार को प्रेमी के बुलाए जाने पर प्रेमिका ने होटल के कमरे में जमकर पिटाई कर दी.
Trending Photos
पटनाः बिहार के गया जिले के बोधगया के एक निजी होटल में आज शनिवार को प्रेमी के बुलाए जाने पर प्रेमिका ने होटल के कमरे में जमकर पिटाई कर दी. युवती गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के किसी गांव की रहने वाली है और प्रेमी चेरकी खाप गांव का रहने वाला है. पिछले 4 साल पहले फोन से बात कर दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ, फिर दोनों बोधगया के होटल में मिलते थे.
शादी का दिया झांसा
प्रेमी उस वक्त शादी करने का झांसा देकर उसके साथ यौन संबंध बनाता रहा. जिसके बाद वह फिर उसको अपने दोस्तों के पास भेजने लगा. प्रेमी को पैसे की बुरी लत लग चुकी थी. जिसके बाद उसने अपनी प्रेमिका को कॉल गर्ल बना डाला और फिर दोस्तों के शौक पूरा करने को लेकर मुंबई, पटना, बोधगया सहित कई स्थानों पर वह उसको भेजता रहा.
अश्लील वीडियो भेज कैंसिल करवा देता प्रेमी शादी
युवती बताती है कि वह चुप इसलिए थी क्योंकि उसकी अश्लील वीडियो और फोटो उसने बना डाला था. इस बीच युवती के परिजनो के द्वारा जब दूसरे से शादी तय कर दी गई तो फिर नाराज प्रेमी ने उसके होने वाले पति के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेज कर शादी को कैंसिल कर दिया करता था. इसी तरह कुल 4 शादियों को कैंसिल कर चुका था. फिर किसी तरह शादी तय की गई. शादी के 8 महीने बाद उसके पति के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेज डाला, जिसे देख तलाक देने तक की नौबत आन पड़ी. जिसके बाद प्रेमिका ने ऐसा फैसला लिया कि प्रेमी के होश हीं उड़ गए.
प्रेमिका ने कर दी प्रेमी की जमकर पिटाई
आज शनिवार को जब प्रेमी ने फिर उसे बोधगया के उसी होटल में मिलने के लिए बुलाया, जिस होटल में पहले वो दोनों मिला करते थे. मिलने के लिए प्रेमिका होटल के कमरे में पहुंची और फिर पिटाई करनी शुरू कर दी. काफी हंगामें के बाद भी स्थानीय लोगों ने प्रेमी पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया. जिसके बाद प्रेमिका प्रेमी को लेकर बोधगया थाना पहुंच गई. प्रेमिका बताती है कि अपने प्रेमी से अजीज होकर पिछले दिनों गया एसएसपी के जनता दरबाक में लिखित शिकायत का आवेदन दी थी. आज प्रेमी को बोधगया थाना में पुलिस को सौंप दिया गया है.
इस संबंध में बोधगया सीडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि इस मामले में दोनों से पूछताछ की जा रही है और युवती के परिजनो को बुलाया गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Reporter:- jay prakash kumar
यह भी पढ़े- प्रतिभाशाली छात्रों के लिए झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, विदेशों में पढ़ाई के लिए देगी स्कॉलरशिप