नीतीश कुमार कैबिनेट ने 8 एजेंडों पर लगाई मुहर, शिक्षकों के मानदेय में की बढ़ोतरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar879720

नीतीश कुमार कैबिनेट ने 8 एजेंडों पर लगाई मुहर, शिक्षकों के मानदेय में की बढ़ोतरी

Nitish Cabinet Meeting: कैबिनेट ने सभी विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षक के मानदेय में बढ़ोतरी, तकनीकी सेवा आयोग में कुल 29 पदों की स्वीकृति, स्वास्थ्य विभाग की खराब गाड़ियों को रद्दी होने के कारण ई ऑक्शन माध्यम से नीलामी करने की स्वीकृति दी.

बिहार के मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार. (फाइल फोटो)

Patna: मंगलवार को नीतीश कुमार कैबिनेट (Nitish Kumar Cabinet Meeting) की बैठक हुई. बैठक में कैबिनेट ने कुल 8 एजेंडों पर मुहर लगाई. इसमें सरकार अतिथि शिक्षकों के मानदेय को अधिक करने पर मुहर लगा दी. कैबिनेट ने सभी विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षक के मानदेय में बढ़ोतरी, तकनीकी सेवा आयोग (Technical Services Commission) में कुल 29 पदों की स्वीकृति, स्वास्थ्य विभाग की खराब गाड़ियों को रद्दी होने के कारण ई ऑक्शन माध्यम से नीलामी करने की स्वीकृति दी.

इसके साथ ही वृद्धजन आश्रय स्थल के लिए  42 लाख की स्वीकृति दी गई. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के कबाड़ की गाड़ियों को बेचने के लिए ई टेंडर मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉरपोरेशन की गठन पर स्वीकृति दी. कैबिनेट के इन एजेंडों पर अपनी मुहर लगाई है-

  • मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल योजना की स्वीकृति.
  • प्रत्येक जिला मुख्यालय में वृद्ध जनों के लिए 100 बेड.
  • अनुमंडल में 50 बेड  के 6950 आवासन क्षमता वाले आश्रय स्थल की स्वीकृति.
  • मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना अंतर्गत 6043 करोड़ की सब्सिडी स्वीकृति.
  • बिहार तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Services Commission) में विधि पदाधिकारी का एक पद सृजन की स्वीकृति.
  • राज्य के विश्वविद्यालय एवं अंगीभूत महाविद्यालय में कार्यरत अतिथि अंशकालीन शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी.
  • नियुक्ति हेतु गठन होने वाले चयन समिति की संरचना में संशोधन एवं उनकी नियुक्ति संबंधी सेवा सदन में आंशिक संशोधन की स्वीकृति.
  • बिहार तकनीकी सेवा आयोग में राज्य पत्र और राजपत्रित 28 पदों का सृजन.
  • बिहार सूचना आयोग में तीन वाहन चालक के पद स्वीकृति दी है.