Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar1417805
photoDetails0hindi

Chhath 2022: मेलबर्न-सिडनी में भी दिखा महापर्व का रंग, मालिनी अवस्थी ने धूमधाम से मनाई छठ, देखें फोटो

Chhath 2022: लोक आस्था महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन समाप्त हो गया है. व्रतियों के मुताबिक नहाय-खाय और खरना के बाद तीसरा दिन व्रतधारियों के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है.

1/8

Chhath 2022: लोक आस्था महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन समाप्त हो गया है. व्रतियों के मुताबिक नहाय-खाय और खरना के बाद तीसरा दिन व्रतधारियों के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. तीसरे दिन भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य चढ़ाया गया है. 

 

2/8

बिहार के लोग दुनिया के जिस भी कोने में भी जाते हैं, वहां छठ पर्व और अपने भारतीय संस्कार साथ लेकर गए हैं.

3/8

यही वजह है कि छठ के दिनों में छठ महापर्व की तस्वीरें दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से सामने आती हैं. 

4/8

अपनी गायकी से लोगों को प्रभावित करने वाली मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी भी दुनिया के कई देशों में जा चुकी हैं. 

5/8

इस बार मालिनी अवस्थी ने मेलबर्न और सिडनी से छठ महापर्व की तस्वीरें शेयर की हैं.

 

6/8

गायिका मालिनी अवस्थी ने एक ट्वीट में अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में महिलाएं गहनों से सजी-धजी दिख रही है. 

7/8

बिहार की महिलाओं की पहचान सिर से नाक तक सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में चार दिवसीय छठ पूजा मनाई जा रही है.

8/8

अवस्थी ने ट्वीट में लिखा कि, 'छठ पर्व आज ऐसा लोकप्रिय पर्व बन गया है जो बिहार उत्तर प्रदेश की सीमा लांघ देश में ही नहीं, विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. मेलबर्न में पहुंच मीलों की दूरी अदृश्य हो गई. लोक आस्था व सनातन संस्कृति का दिव्य सूर्य भारतवासियों के मस्तक पर दमक रहा है.'