Bhojpuri Chhath Geet: 'यूपी बिहार जगमगाए लागल'...रितेश पांडे का गाना नहीं, ये मां की है महिमा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1962550

Bhojpuri Chhath Geet: 'यूपी बिहार जगमगाए लागल'...रितेश पांडे का गाना नहीं, ये मां की है महिमा

Bhojpuri Chhath Geet: भोजपुरी का यह छठ गाना (Up Bihar Jagmagaye Lagal) रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. गाना का बोल यूपी बिहार जगमगाए लागल बहुत ही अच्छा है. 

छठ पूजा का गाना

Bhojpuri Chhath Geet: भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) का छठ पर्व पर नया भक्ति गाना (Up Bihar Jagmagaye Lagal) वीडियो रिलीज किया गया है. गाना का बोल यूपी बिहार जगमगाए लागल (Up Bihar Jagmagaye Lagal) बहुत ही अच्छा है. यह गाना वीडियो रिलीज होते ही लोगों के दिलों में उतर गया है. इस गाना वीडियो (Up Bihar Jagmagaye Lagal) में भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) छठ के घाट पर बैठकर गीत गाते दिखाई दे रहे हैं. 

छठ का गाना यूपी बिहार जगमगाए लागल (Up Bihar Jagmagaye Lagal) के जरिए रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) बताते हैं कि 'महापर्व छठ सिर्फ एक त्योहार नहीं है, यह संपूर्ण यूपी और बिहार के लोगों की आस्था का प्रतीक है. गाने में रितेश पांडे (Ritesh Pandey) बता रहे हैं कि किस तरह यूपी बिहार के लोगों के बीच छठ पूजा का इंतजार हर साल होता है. भोजपुरी छठ गाना यूपी बिहार जगमगाए लागल (Up Bihar Jagmagaye Lagal) को सिंगर रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) ने गाया है. जबकि लिरिक्स न्यू नागेंद्र ने लिखे हैं. वहीं, इसे संगीत से म्‍यूजिक डायरेक्‍टर डीपी यादव ने सजाया है.

ये भी पढ़ें:Chhath Geet: 'बलकवा तू देदा छठी माई'...खेसारी लाल यादव का रुला देने वाला गाना

भोजपुरी का यह छठ गाना (Up Bihar Jagmagaye Lagal) रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. वहीं, बात करें इस गाने को अबतक यूट्यूब पर कितने व्यूज मिले हैं तो 22,496 बार देखा जा चुका हैं. इस गाना वीडियो (Up Bihar Jagmagaye Lagal) को 16 नवंबर, 2023 दिन गुरुवार को रिलीज किया गया है.

ये भी पढ़ें: छठ पूजा पर आप भी लगना चाहते है भोजपुरी अभिनेत्रियों जैसा, फॉलों करें ये मेकअप टिप्स

बता दें कि छठ पर्व भक्ति और भाव विभोर करने वाला होता है. हर कोई एक दूसरे के साथ मिलकर इस अनुष्ठान को संपन्न करता हैं. दिवाली के बाद से ही छठ पूजा की गहमागहमी शुरू हो जाती है, जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. यह लोक आस्था का पर्व है.

 

Trending news