Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2617759
photoDetails0hindi

जब क्वीन शालिनी ने पहनी 'सड़िया बुलूकिया', पवन सिंह ने ट्रैक्टर पर बैठकर घुमाया गमछा, देखिए तस्वीरें

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह का एक पुराना गाना यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इस गाने में पवन सिंह ने धमाल मचा दिया है. पवन सिंह खुद अपने गानों और फिल्मों से दर्शकों का बहुत ज्यादा ख्याल रखते हैं. यूट्यूब पर पवन सिंह के म्यूजिक वीडियो तहलका मचाते हैं.

धूम मचा रहा सड़िया बुलूकिया गाना

1/5
धूम मचा रहा सड़िया बुलूकिया गाना

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह का एक पुराना गाना यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इस गाने में पवन सिंह ने धमाल मचा दिया है. पवन सिंह खुद अपने गानों और फिल्मों से दर्शकों का बहुत ज्यादा ख्याल रखते हैं. यूट्यूब पर पवन सिंह के म्यूजिक वीडियो तहलका मचाते हैं. इन दिनों पवन सिंह का एक गाना सड़िया बुलूकिया खूब धूम मचा रहा है.

इस गाने का क्रेज बहुत ज्यादा

2/5
इस गाने का क्रेज बहुत ज्यादा

पवन सिंह (Pawan Singh) के एक गाने ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई हुई है. इतना ही नहीं इस गाने का क्रेज सिर्फ इंटरनेट पर ही नहीं बल्कि यूपी-बिहार में भी छाया हुआ है. गाना (Bhojpuri Song Sadiya Bulukiya) कमाल का है.

क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा

3/5
क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा

इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song Sadiya Bulukiya) के लिरिक्स और भी शानदार हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. लोगों में इस गाने (Sadiya Bulukiya) का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है.

यह एक एल्बम सॉन्ग

4/5
यह एक एल्बम सॉन्ग

यह (Sadiya Bulukiya) एक एल्बम सॉन्ग है, सड़िया बुलुकिया धनी, जिसे पवन सिंह और शिवानी सिंह ने अपनी आवाज में गाया है. निक्की निहाल ने इसे अपना म्यूजिक दिया है. वहीं, प्रियांशु सिंह ने इसे अपना बेहतरीन म्यूजिक दिया है. 

क्वीन शालिनी और पवन सिंह

5/5
क्वीन शालिनी और पवन सिंह

क्वीन शालिनी और पवन सिंह पर इस गाने (Bhojpuri Song Sadiya Bulukiya) को फिल्माया है. यह भोजपुरा गाना वीडियो फैन्स का दिल जीत रहा है.